घटना के एक सप्ताह के बाद पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा एक गिरफ्तार
लखनऊ। बाज़ार खाला थाना क्षेत्र मे एक सप्ताह पूर्व स्थानीय दबंगो द्वारा एक छात्र की सरेराह पिटाई कर 4 हज़ार रूपए छीन कर उससे रंगदारी मांगने के मामले मे बाज़ार खाला पुलिस ने घटना के एक सप्ताह के बाद अवैध वसूली मांगने सहित कई अन्य धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर छात्र की सरेराह वीडियो मे पिटाई करते दिख रहे दंबगो मे से एक को गिरफ्तार कर लिया है। इन्स्पेक्टर बाज़ार खाला का कहना है कि दो गुटो के बीच मारपीट का मामला है लेकिन शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जाॅच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार सी 4295 सेक्टर 13 राजाजी पुरम के रहने वाले स्वर्गीय ललित अग्रवाल के पुत्र हिमान्शु उर्फ हर्बल ने समीर , सागर गुप्ता, राजा, हर्ष शर्मा और अय्यूब गाजी नाम के युवको पर गम्भीर आरोप गलाते हुए बाज़ार खाला कोतवाली मे उसे मारपीट कर चार हज़ार रूप्ए छीनने और रंगदारी मागने का मुकदमा दर्ज कराया है। हिमान्शु द्वारा बाज़ार खाला पुलिस को दी गई तहरीर मे लिखा है कि वो के0पी0एस स्कूल का पूर्व छात्र है और अपनी माॅ का इकलौती पुत्र है तहरीर के अनुसार बीती 4 तारीख को डाउन टाउन लाउन्ंज के पास उसे समीर , सागर गुप्ता, राजा, हर्ष शर्मा और अय्यूब गाजी ने उसे रोक कर लात घूसो से मारा पीटा और उसके पास मौजूद चार हज़ार रूपए छीन लिए यही नही दबंगो द्वारा हिमान्शु की बुरी तरह से पिटाई करने के बाद कहा गया कि 20 हज़ार रूपए अपने घर से और ला कर दो और अगर किसी से इसकी शिकायत की तो तुमहे जान से मार दूॅगा । हिमान्शु के अनुसार ये सभी युवक दबंग और अपराधिक प्रवत्ति के युवक है इससे पहले ये दबंग अरूण मिश्रा, राज शुक्ला और तुषार गुप्ता को भी इसी तरह से मारपीट कर उनसे रंगदारी वसूल चुके है। हिमान्शु के अनुसार इन दबंगो की शिकायत भी कई थानो मे पहले से की जा चुकी है। मारपीट कर पैसा छीनने और रगंदारी मांगने वाले युवको के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाले हिमान्शु ने अपनी तहरीर मे ये भी लिखा है कि दबंग उससे मारपीट पैसा छीनने के बाद लगातार उसे डरा धमका रहे है। हिमान्शु द्वारा पुलिस को वो वीडियो भी उपलब्ध कराया गया है जिस वीडियो मे दबंग हिमान्शु को सरेराह बेदर्दी से पीटते नज़र आ रहे है। इन्स्पेक्टर बाज़ार खाला विजयेन्द्र सिंह ने बताया कि पाॅच लोगो के खिलाफ रंगदारी मांगने सहित कई अन्य धाराओ मे हिमान्शु की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी समीर को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। उनका कहना है कि ये मामला दो गुटो मे मारपीट का मामला है लेकिन तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जाॅच की जा रही है। इन्स्पेक्टर भले ही मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी की गिरफ्तारी की बात कह रहे हो लेकिन यहंा सवाल ये उठता है कि भले ही पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन घटना 4 तारीख की बताई गई है और मुकदमा आज दर्ज हुआ है जबकि मामला सरेराह युवक की पिटाई करने व पैसे छीन कर रंगदारी मांगने का है ऐसे मे मुकदमा देर से लिखने की वजह शयद कोई खास रही होगी। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार हिमान्शु को मारपीट कर पैसे छीन कर उससे रंगदारी मांगने वाले दंबग युवक कई स्कूलो के आसपास अपना वर्चस्व बनाए हुए है । सूत्र बता रहे है कि इन दबंगो द्वारा इससे पहले तालकटोरा व अन्य क्षेत्रो मे इसी तरह की दुस्साहसिक वारदाते अन्जाम दिए जाने की बात भी सामने आ रही है । सूत्र बता रहे है कि हिमान्शु द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे मे नामज़द किए गए सभी युवक महंगे शौक पूरे करने के लिए इलाके मे इसी तरह की दबंगई कर अपना रूतबा कायम किए हुए है दंबगो की दबंगई की वजह से इन युवको के खिलाफ कोई आवाज़ नही उठाता है और पुलिस बिना शिकायत जल्दी किसी को गिरफ्तार नही करती है।