लखनऊ। जानकीपुरम स्थित एक निजी स्कूल की वैन के चालक ने सामने आ रही कार में टक्कर मार दी। हादसा टेढ़ी पुलिया चैराहे के पास हुआ है। वहीं इस हादसे के दौरान कार में बैठी छात्रा दहशत में आ गई और वह चीखने चिल्लाने लगी। तभी छात्रा की चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर राहगीर रुक गए। इसी दौरान चालक भागने की कोशिश करने लगा तो राहगीरों ने धरदबोचा लिया। वहीं इस दौरान राहगीरों ने वैन चालक की धुनाई कर दी। राहगीरों के मुताबिक, चालक शराब के नशे में धुत था। इसकी सूचना मिलते ही टीएसआई ने विकासनगर पुलिस को सूचना दी। पुलिस आरोपी चालक को थाने लेकर गई जहां दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। जिसके बाद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बता दें कि, नशे में धुत चालक द्वारा स्कूली वैन चलाने की जानकारी लगते ही भीड़ आक्रोशित हो गई। लोगों ने आरोपी चालक को पकड़ लिया। उसकी धुनाई करनी शुरू कर दी। इसी दौरान टीएसआई वहां पहुंच गए। उनके हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ। बताते चलें कि चालक नशे में गाड़ी न चलाने की बात कहकर राहगीरों से हाथ जोड़ कर माफी मांगने लगा। इस बीच लोगों ने चालक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। प्रभारी निरीक्षक विकासनगर धीरज शुक्ला ने बताया कि, जानकीपुरम स्थित एक निजी स्कूल की वैन का चालक कक्षा नौ की छात्रा को छोड़ने के लिए गुडंबा जा रहा था। टेढ़ी पुलिया चैराहे के पास वैन ने खुर्रमनगर की तरफ से आ रही कार में टक्कर मार दी। इसे लेकर विवाद होने लगा। गाड़ी टकराने और झगड़ा होते देख वैन में सवार छात्रा सहम कर मदद के लिए शोर मचाने लगी। हंगामा होते देख चैराहे पर तैनात टीएसआई छात्रा की मदद के लिए दौड़े और चालक को थाने ले आए। छात्रा के अभिभावकों को सूचना दी गई थी। जिस पर परिवार वाले उसे साथ ले गए, जबकि चालक को थाने लाया गया था। इस बीच कार सवार भी थाने आ गए थे जहां दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया। इसकी वजह से कार्रवाई नहीं की गई।
