संवैधिक रास्तों पर चलकर ही राष्ट्र का निर्माण किया जाए: हृदय नारायण दीक्षित

संवैधिक रास्तों पर चलकर ही राष्ट्र का निर्माण किया जाए: हृदय नारायण दीक्षित

लखनऊ। लखनऊ स्थित बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय ने आज अपना 24वां स्थापना दिवस मनाया। बीबीएयू के अटल सभागार में हुए इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में विधानसभा स्पीकर हृदय नारायण दीक्षित मौजूद रहे। वहीं इस मौके पर स्पीकर दीक्षित ने कहा कि विश्वविद्यालय बहुत प्रतिष्ठित जगह है। जहां तमाम तरह के शोध के काम और नई पीढ़ियों को तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा इस कार्यक्रम में राष्ट्र निर्माण में शिक्षा की भूमिका पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। जिसमें मैंने हिस्सा लिया और देखा कि बहुत कुशलतापूर्वक कार्यक्रम हुए हैं। सीएए के सवाल पर हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि इस समय देश को आवश्यकता है कि बहुत सोच समझकर राष्ट्र के झगड़े को निपटाया जाए। बाबा साहेब ने संविधान सभा में कहा था कि संविधान बन गया है, इसको संवैधिक रास्तों पर चलकर ही राष्ट्र का निर्माण किया जाए। अराजक रास्तों पर नहीं। इसलिए मुझे लगता है कि 99 प्रतिशत छात्रों को पढ़ना चाहिए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up