हाई कोर्ट ने कहा अमिताभ ठाकुर प्रत्यावेदन पर 04 सप्ताह में निर्णय लें

हाई कोर्ट ने कहा अमिताभ ठाकुर प्रत्यावेदन पर 04 सप्ताह में निर्णय लें

लखनऊ। आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर के मामले में आर्थिक अपराध अनुसंधान ईकाई (ईओडब्ल्यू) द्वारा विभागीय कार्यवाही किये जाने की संस्तुति के संबंध में दायर अवमानना याचिका में इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने अपर मुख्य सचिव गृह एवं गोपन अवनीश कुमार अवस्थी को 4 सप्ताह में उनके प्रत्यावेदन पर निर्णय लेने के आदेश दिए हैं । जस्टिस चंद्रधारी सिंह की बेंच ने यह आदेश अमिताभ की अधिवक्ता डॉ नूतन ठाकुर तथा शासकीय अधिवक्ता को सुनने के बाद किया. कोर्ट ने कहा कि यदि प्रतिवादी द्वारा इस अवधि में निर्णय नहीं लिया जाता है तो अमिताभ पुनः अवमानना याचिका दायर कर सकते हैं, इससे पूर्व हाई कोर्ट ने अमिताभ के प्रत्यावेदन पर 06 सप्ताह में तर्कसंगत तथा मुखरित आदेश देने के आदेश दिए थे, जिसपर कोई कार्यवाही नहीं होने पर यह अवमानना याचिका दायर की गयी थी, ईओडब्ल्यू ने अपनी विवेचना में अमिताभ को आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी नहीं पाते हुए उनके द्वारा शासन को अपने परिवार वालों की संपत्ति का ब्यौरा नहीं देने के संबंध में विभागीय कार्यवाही की संस्तुति की थी, जिसे उन्होंने हाई कोर्ट में चुनौती दी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up