लखनऊ। केंद्र सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट नमामि गंगे को सफल बनाने के लिए अब यूपी सर्कार ने भी कमर कस ली है। इस प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए योगी सरकार गंगा यात्रा का आयोजन करने जा रही है। इसका नेतृत्व खुद सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे। जानकारी के मुताबिक यह गंगा यात्रा पश्चिमी उत्तर प्रदेश से शुरू होकर कानपुर में खत्म होगी। गंगा यात्रा के शुभारम्भ के अवसर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी शामिल होंगी। हर जिले में एक मंत्री इस यात्रा की कमान को संभालेगा। बता दें 27 जनवरी से शुरू होने वाली यह पांच दिवसीय यात्रा करीब 1025 किलोमीटर लंबी होगी। इस पूरे कार्यक्रम की जिम्मेदारी जल शक्ति विभाग की होगी। अन्य विभाग भी इसमें मदद करेंगे। यह गंगा यात्रा 27 जनवरी से शुरू होगी। पांच दिवसीय ये लम्बी यात्रा 31 जनवरी को कानपुर में खत्म होगी। रूट चार्ट के मुताबिक यह यात्रा बिजनौर जिले से शुरू होगी। यह गंगा यात्रा उत्तर प्रदेश के 26 जनपदों, 21 नगर निगमों, 1638 राजस्व ग्रामों और 1026 ग्राम पंचायतों से गुजरेगी। इस यात्रा के दौरान जिलों में गंगा सफाई और स्वच्छ भारत अभियान के कामों की भी समीक्षा की जाएगी। सीएम योगी गंगा किनारे पड़ने वाले नगरों में विश्राम भी करेंगे। इस गंगा यात्रा का शुभारंभ प्रदेश में बिजनौर की नजीबाबाद तहसील के सबलगढ़ गांव से किया जाएगा। यह यात्रा हर दिन 205 किलोमीटर तक चलेगी। 2 स्थानों से शुरू हुई गंगा यात्रा का समापन कानपुर में जाकर होगा। इस अवसर पर बड़ा कार्यक्रम आयोजित होगा। गंगा यात्रा में प्रत्येक दिन एक केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे।
