सोशल मीडिया पर 8 जनवरी को भारत बंद का ऐलान, डीजीपी ने जारी किया अलर्ट

सोशल मीडिया पर 8 जनवरी को भारत बंद का ऐलान, डीजीपी ने जारी किया अलर्ट

लखनऊ। विभिन्न मुद्दों के विरोध में सोशल मीडिया पर 8 जनवरी को भारत बंद की चर्चा हो रही है। सोषल मीडिया पर हो रही बन्द की चर्चा के मददे नज़र डीजीपी ने सर्तकता बरतने के लिए निर्देष दिए है। किसान, श्रमिक व छात्र संगठनों की ओर से सोषल मीडिया पर जारी ऐलान के बाद डीजीपी मुख्यालय की ओर से पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। डीजीपी मुख्यालय की तरफ से जारी एडवाइजरी में सभी जिले के पुलिस कप्तानों को विशेष चैकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने 8 जनवरी को हड़ताल का आह्वान किया है। इस देशव्यापी हड़ताल को कई बैंक यूनियनों समेत छात्र व किसान संघठन भी अपना समर्थन दे रहे हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से इस बंद को सफल बनाने के लिए भी मुहीम जारी है। इसी को देखते हुए यूपी पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। भारत बंद के दौरान केंद्र सरकार की हालिया बैंकिंग सुधारों और श्रम नीतियों के खिलाफ विरोध किया जाएगा। यूनियन अपनी हड़ताल के माध्यम से केंद्र सरकार से वेतन वृद्धि और अन्य लाभों की भी मांग कर रही हैं। आपको बता दे कि इसी तरह से 19 दिसम्बर को सीएए और एनआरसी के विरोध मे राजधानी लखनऊ मे विभिन्न संग्ठनो द्वारा सोषल मीडिया पर विरोध प्रर्दषन के लिए किए गए एलान के बाद डीजीपी ने अपने मातहतो को सख्त हिदायते दी थी और पूरे प्रदेष मे धारा 144 लागू कर दी थी बावजूद इसके राजधानी पुलिस हिसंक प्रदर्षन रोक पाने मे असफल रही थी । 19 दिसम्बर से पहले लखनऊ मे पुलिस ने थानो पर पीस कमेटियो की मीटिंगे आयोजित कर लोगो से प्रदर्षन मे षामिल होने और प्रतिबन्धित प्रदर्षन मे षामिल होने पर कार्यवाही की बात कही थी इसके अलावा पुलिस ने सोषल मीडिया के माध्यम से प्रदर्षन मे षामिल न होने के लिए लोगो को जागरूक किया था इस सबके बावजूद 19 दिसम्बर को लखनऊ मेब ड़े पैमाने पर हिसंक प्रदर्षन हुआ जिसमे एक व्यक्ति की मौत हुई अनेक लोग धायल हुए लाखो रूप्ए की सम्पत्ति के नुकसान हुआ । हिसक प्रदर्षन मे आम लोगो के अलावा कई पुलिस कर्मी भी धायल हुए थे । हिसक प्रदर्षन के बाद तमाम मुकदमे दर्ज किए गए सौ से ज़्यादा लोगो को गम्भीर धाराओ के तहत गिरफ्तार किया गया था। लखनऊ मे 19 दिसम्बर को हुए हिसंक प्रदर्षन ने राजधानी की कानून व्यवस्था को तार तार करके रख दिया। 19 दिसम्बर को हुए प्रदर्षन से लखनऊ पुलिस को सबक लेने के ज़रूरत है। हालाकि पुलिस लगातार सोषल मीडिया पर निगाह रख रही है और कानून व्यवस्था को किसी भी दषा मे बिगड़ने न देने के लिए पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up