मौलाना कल्बे जव्वाद ने जारी किया आडियो एबीपी न्यूज़ के बहिश्कार की अपील

मौलाना कल्बे जव्वाद ने जारी किया आडियो एबीपी न्यूज़ के बहिश्कार की अपील

सोशल मीडिया पर अपना आडियो संदेंश जारी कर की अपील


लखनऊ।  नए साल के दूसरे दिन ईराक के बगदाद मे अमेरिकी हमले मे मारे गए ईरानी कुद्स फौज के शीर्श कमान्डर जनरल कासिम सुलेमानी को भारत के एक हिन्दी न्यूज़ चैनल द्वारा आतंकवादी कहे जाने पर शिया धर्म गुरू मौलाना कल्बे जव्वाद नकवी ने सख्त नाराज़गी जाहिर करते हुए लोगो से अपील की है कि वो जनरल कासिम को आमकवादी बताने वाले इस चैनल का बहिष्कार करे। सोशल मीडिया पर जारी के गए आपने आडियो संन्देश मे मौलाना कल्बे जव्वाद नकवी ने कहा है कि जनरल कासिम सुलेमानी को अमेरिका द्वारा मारा नही गया बल्कि वो शहीद हुए है उन्होने कहा है कि जनरल कासिम की पूरी ज़िन्दगी आतंकवादियो से लड़ते हुए गुज़री है उन्होने कहा है कि आज सीरिया और ईराक से जो आतंकवाद का सफाया हुआ है उसके पीछे शहीद जनरल कासिम सुलेमानी की ही मेहनत है उन्होने कहा कि अमेरिका द्वारा जनरल कासिम सुलेमानी को शहीद करना खुद इस बात की दलील है कि क्यूकि अमेरिका दहशतगर्दो की सरपरस्ती करता है दहशतगर्दो को मरता नही है। उन्होने कहा कि हमारी हिन्दुस्तानी हुकूमत और हिन्दुस्तानी अवाम को जनरल कासिम सुलेमानी का शुक्र गुज़ार होना चाहिए क्यूकि जनरल कासिम सुलेमानी ने दाईश के कब्ज़े से भारतीयो को छुड़वाने मे अहम रोल निभाया था उन्होने कहा कि देश के अमन पसन्द लोग ऐसे न्यूज़ चैनल का बहिष्कार करे जो जनरल कासिम सुलेमानी को आतंकवादी कह कर उनका अपमान कर रहा है। मौलाना कल्बे जव्वाद ने आरोप लगाया कि जनरल कासिम सुलेमानी को आतंकवादी बताने वाला एबीपी न्यूज़ चैनल इज़ाईल सउदी अरब अमेरिका की फंडिंग से चल रहा है और ये चैनल वहीं ज़बान इस्तेमाल कर रहा है जो ज़बान सउदी अरब , अमेरिका और इज़राईल इस्तेमाल कर रहा है मौलाना ने अपने आडियो संदेश मे लोगो से ऐसे न्यूज़ चैनल का बहिष्कार करने की अपील की है। आपको बता दे कि इसी महीने की दो जनवरी को ईरानी कृद्स फौज के कमान्डर जनरल कासिम सुलेमानी को उनके अन्य आठ साथियो को अमेरिका द्वारा एक हमले मे मार दिया गया था। जनरल कासिम सुलेमानी की मौत से नाराज़ ईरान ने ईरान की एक मस्जिद पर लाल रंग का झंण्डा लगा कर युद्व के सतेंक दे दिए थे । ईरान ने साफ शब्दो मे कहा है कि वो अपने जाबाज़ कमान्डर की मौत का बदला ज़रूर लेगा । अमेरिकी हमले मे अपने आठ साथियो के साथ मारे गए जनरल कासिम सुलेमानी की मौत की खबर के बाद पुरी दुनिया मे तीसरे विश्व युद्ध की आहट सुनाई देने लगी है हालाकि अमेरिकी हमले के बाद ईराक मे अमेरिकी दूतावास और अमेरिकी बेस कैम्प पर दो हमले भी हुए लेकिन इन हमलो की ज़िम्मेदारी अभी तक न तो ईरान ने ही ली है और न ही किसी दूसरे संगठन ने ली है लेकिन अमेरीकी ठिकानो पर हुए हमलो को जनरल कासिम सुलेमानी की मौत से ही जोड़ कर देखा जा रहा है। जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद आज़ादारी के मरकज़ कहे जाने वाले लखनऊ मे भी उनकी आत्मा की शान्ती के लिए शिया समुदाय द्वारा कई मजलिसो का आयोजन कर अमेरीकी झंडे जलाए गए और अमेरीका मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up