मूल मुद्दों से ध्यान हटाने को बीजेपी कर रही साजिशः अखिलेश यादव

मूल मुद्दों से ध्यान हटाने को बीजेपी कर रही साजिशः अखिलेश यादव

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉंफ्रेस कर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा, अखिलेश ने कहा कि जेएनयू में हुए हमले में नकाबपोश चेहरे के पीछे कौन था, यह सब बीजेपी करवा रही है। वह भी मुख्य मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए। सपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि जेएनयू में हुई हिंसा एक सोची, समझी चाल है, जेएनयू को एक विचारधारा में डालने की कोशिश की जा रही है। यह उनका राजनीतिक एजेंडा है। ताकि हम और आप मूल मुद्दों पर ध्यान ही न दे पाएं, हमारा ध्यान ऐसे ही भटका रहे। किसानों की हालत बदतर होती जा रही है। युवा बेरोजगार है, मगर सरकार निश्चिंत है। आखिर यूपी का ख्याल कौन रखेगा। बीजेपी इन सभी से मुद्दों से ध्यान भटका रही है। भाजपा कभी सत्य नहीं बोलती। सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा कभी सत्य नहीं बोलती। गोरखपुर में मासूमों की मौत पर योगी सरकार ने नैतिक जिम्मेदारी लेने के बजाय जनता के सामने झूठे आंकड़े पेश किए, जनवरी 2021-2019 तक 1500 दिमागी बुखार से पीड़ित बच्चों की संख्या 500 दिखाई गई।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up