इस्लामिक सेन्टर आफ़ इण्डिया में 168वें निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
लखनऊ । खुदा पाक के बन्दों की सेवा करना बड़ी इबादत है। परेशान हालों, जरूरतमन्दों, गरीबों की सहायता करना और खुदा पाक के तमाम बन्दों से मुहब्बत करना इस्लाम की रौशन शिक्षा है जिनका उदाहरण रसूल पाक सल्ल0 की सीरत पाक और सहाबाक्राम के हालात व जीवनी में अधिकता से मिलते हैं। इन रौशन शिक्षा पर अमल करना और उनको अपनी जिन्दगियों में उतारना सवाब का कार्य है। खुश नसीब हैं वह लोग जो खुदा के बन्दों के काम आते हैं।
इन ख्यालात व एहसास के साथ इमाम ईदगाह लखनऊ व काजी शहर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली चेयरमैन इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया फरंगी महल नेे इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया के अन्र्तगत 168वें निःशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया। उन्होने कहा कि इस कैम्प का आरम्भ जनवरी 2000ई0 में वालिद मरहूमद मौलाना मुफ्ती अबू तय्यब अहमद मियाँ फरंगी महली की सरपरस्ती में हुआ था। यह हर माह की पहली इतवार को लगता है। अब तक इन कम्पों से बिना किसी भेद भाव के हजारों लोग फायदा उठा चुके हैं।
मौलाना फरंगी महली ने कहा कि रसूल पाक सल्ल0 ने इंसानों की केवल ईमानी, अखलाकी और रूहानी सुधार नही की बल्कि आप सल्ल0 ने इन लोगों की बदनी, सामाजी, आर्थिक और अन्य परेशानियों और मुश्किलात को दूर किया। उन्होने कहा कि रसूल पाक की सीरत मुबारक पर अमल करते हुए हम सबको अपनी हैसियत भर परेशान हाल और जरूरत मन्द लोगों की सहायता करना चाहिए।
इस अवसर पर मनोज कुमार एडिश्नल जिला न्यायधीश सीतापुर ने मौलाना फरंगी महली और इस्लामिक सेन्टर की प्रशंसा की कि वह बहुत अच्छी तरह से समाज सेवा में लगे है। उन्होने जरूरतमन्दों को दवायें बाॅटी। उन्होने अपील की कि अन्य लोग भी एैसे नेक काम अंजाम दें।
मेहमानों का स्वागत इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया के महासचिव मौलाना नईमुर्रहमान सिद्दीक़ी ने किया और शुक्रिया मुहम्मद कलीम खाँ ने अदा किया।
इस अवसर पर ए0एन0सिहं, डा0 ए0के0आर्या, डा0 रितेश सावंत, डा0 तबस्सुम खान, आर0पी0 वर्मा, उवैस अहमद और पार्षद शिवपाल सिहं सावर मौजूद थे।