अमरीकी दहशतगर्दी को बर्दाश्त नही किया जाएगाः मौलाना यासूब अब्बास
लखनऊ। शुक्रवार को ईरान के बगदाद मे अमरीकी हमले मे मारे गए कुद्स फौज के कमान्डर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत से नाराज़ हज़ारो लोगो ने आज लखनऊ के छोटे इमाम बाड़े मे एकत्र होकर जनरल कासिम सुलेमानी की आत्मा की शान्ती के लिए मजलिस का आयोजन किया। अमरीकी हमले मे अपने आठ साथियो के साथ मारे गए जनरल कासिम सुलेमानी की आत्मा की शान्ती के लिए आयोजित की गई मजलिस को शिया आलिमे दीन मौलाना कल्बे जव्वाद नकवी ने खिताब किया । अमरीका द्वारा किए गए बर्बर हमले के खिलाफ एकत्र हुए हज़ारो लोगो ने न सिर्फ अमरीका मुर्दाबाद के नारे लगाए बल्कि अमरीकी झंण्डा जला कर अपने गुस्से का इज़हार भी किया। अमरीका के खिलाफ प्रदर्शन करने वालो ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल ट्रम्प का फोटो भी जलाया । अमरीका के खिलाफ आयोजित प्रदर्शन मे सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता महमूद पराचा के अलावा मौलाना हैदर मेहदी समेत कई अन्य मौलानाओ समाज सेवियो के साथ ही हज़ारो लोगो ने शिकरत की। मौलाना कल्बे जव्वाद ने अमरीका द्वारा जनरल कासिम सुलेमानी और उनके आठ साथियो की निर्मम हत्या की घटना की निन्दा करते हुए कहा कि भारत मे अमरीकी और इज़राईली दूतावासो के बाहर वो प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे है उन्होने कहा कि जनरल कासिम की शहादत बेकार नही जाएगी अमरीका को इसका खमयाज़ा भुगतना ही पड़ेगा। इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता महमूद परााचा ने कहा कि जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या मुसलमानो को कमज़ोर करने की साज़िश है उन्होने कहा कि अमरीकी हमले मे शहीद हुए जनरल कासिम सुलेमानी ऐसे शख्स थे जिन्होने आईएसआईएस के खात्मे के लिए काम किया और अमरीका ने आतंकियो को मारने वाले जांबाज़ को हमले मे मार कर उसे आतंकवादी कहा उन्होने कहा कि जनरल कासिम सुलेमानी की शहादत रंग लाएगी। इराक के बग़दाद मे कुद्स फौज के कमान्डर जनरल कासिम सुलेमानी और उनके आठ साथियो पर हुए अमरीकी हमले के खिलाफ दरगाह हज़रत अब्बास मे भी अमरीका के खिलाफ हुए जलसे मे शिया पर्सनल ला बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने अमरीकी सद्र डोनाल ट्रम्प को ललकारते हुए कहा कि अमरीकी दहशत गर्दी को बर्दाश्त नही किया जाएगा । जलसे से पहले जारी अपने बयान मे मौलाना यासूब अब्बास ने अमरीकी हमले को बुज़दिलाना हमला करार देते हुए कहा कि जनरल कासिम सुलेमानी और अबू मेंहदी मोहदिदस के कत्ल के बाद अमरीका अन्जाम भुगतने के लिए तैयार रहे उन्होने अपने बयान मे कहा कि अमरीकी हमले मे शहीद हुए जनरल कासिम सुलेमानी के कान्धो पर मुददस मकामात की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी थी इन दोनो जांबाज़ो ने आईएसआईएस जैसी हशतगर्द तंज़ीमो के कदमो को उखाड़ फेंका था मैं ऐसे जाबांज़ो को सलाम करता हॅू उन्होने कहा कि अमरीका , इज़राईल उसदी अरब और आईएसआईएस के मुसूबो को नाकाम कर दिया जाएगा। उन्होने अपने बयान मे भारत की इलेक्ट्रानिक मीडिया से अपील की है कि वो हकीकत को दिखााए और कासिल सुलेमानी जैसे मुजाहिद को दहशतगर्द न कहे क्यूकि वो एक निडर और बेबाक कमान्डर थे जो कर्बला के कमान्डर की पैरवी करते हुए शहीद हुए है। मौलाना यासूब अब्बास ने लोगो से अपील की है कि ज़्यादा से ज़्यादा लोग जनरल कासिम सुलेमानी और उनके साथ शहीद हुए उनके साथियों के इसाले सवाब ज्यादा से ज़्यादा ताज़ियती जलसे कर उनकी आत्मा की शान्ती के लिए प्रार्थना करे। दरगाह हजरत अब्बास मे आयोजित ताज़ियती जलसे मे शामिल हज़ारो लोगो ने अमरीका और ट्रम्प के खिलाफ नारे लगाते हुए अमरीकी झण्डे को भी आग के हवाले किया।