लखनऊ। जानकीपुरम के सेक्टर एच में संदिग्ध हालात में घर में आग लगने से दंपती गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस की मदद से दोनों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। गुडम्बा इंस्पेक्टर रीतेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि डालीगंज निवासी शशि कश्यप के मुताबिक उन्होंने बेटी शालू कश्यप का विवाह जानकीपुरम सेक्टर एच निवासी शेखर कश्यप से पिछले वर्ष दो फरवरी को किया था। उन्होंने अपनी क्षमता के अनुसार दहेज भी दिया था, पर ससुरालीजन आए दिन शालू को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे।मृतिका की मां ने ससुरालीजनों के खिलाफ नामजद करते हुए 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मृतिका शालू कश्यप की मां ने शालू के पति शेखर कश्यप, ससुर संतोष कश्यप, सास कामिनी कश्यप, देवर विक्की कश्यप, ननद पूजा कश्यप, नंदोई भोलू कश्यप व बुआ को एफआईआर में नामजद किया है। मृतिका शालू कश्यप के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच करने में जुट गई है।
