सरोजनी नगर पुलिस ने पकड़े लुटेरे मामा भांजे लूटी गई कार बरामद

गुडम्बा मे जालसाज बन्थरा मे अवैध शराब बनाने वाले और आलमबाग मे नशे का सौदागर गिरफ्तार

लखनऊ।  करीब दो माह पूर्व सरोजनी नगर क्षेत्र से मोबाईल के ज़रिए उबर कार बुक करा कर उसे काकोरी क्षेत्र मे चालक की कनपटी पर अस्लहा लगा कर हाथ पैर बांध कर मुह मे टेप लगा कर लूटने वाले लुटेरे मामा भांजे को आज सरोजनी नगर पुलिस ने सर्विलांस की टीम की मदद से गिरफ्तार कर लूटी गई होन्डा एमेज कार बरामद कर ली है। सरोजनी नगर और एएसपी पूर्वी की सर्विलांस टीम की संयुक्त टीम द्वारा आज समदा काकोरी के रहने वाले अजय कुमर गौतम और दरोगा खेड़ा सरोजनी नगर के रहने वाले आशीश कुमार गौतम को गिरफ्तार कर उनके कब्ज़े से लूट गई होन्डा एमेज कार एक तमन्चा कार के चालक से लूटा गया मोबाईल फोन बरामद किया गया है। गिरफ्तार किए गए दोनो लुटेरे रिशते मे सगे मामा भांजे है। पुलिस के अनुसार इन लुटेरे मामा भांजे ने 24 नवम्बर 2019 की रात्रि मोबाईल से सरोजनी नगर के नादरगंज के पास से उबर कैब गाडी होन्डा एमेज बुक कराई थी । कार बुक कराने के बाद ये लुटेरे उसमे सवार होकर काकोरी क्षेत्र लगे गए और सुनसान स्थान पर कार को रूकवा कर कार के चालक शमशाद अली के हाथ पैर बांध कर उसके मुंह पर टेप लगाया और उसकी कन्पटी पर तमन्चा सटा कर चालक शमशाद को कार से नीचे फेक कर उसका मोबाईल और कार लूट कर फरार हो गए थे। करीब दो माह पूर्व हुई लूट की इस सनसनी खेज़ घटना का मुकदमा दर्ज करने के बाद सरोजनी नगर पुलिस लुटेरो की शिददत से तलाश कर रही थी । जाॅच मे लगी सर्विलांस टीम को लुटेरो के सम्बन्ध मे अहम सुराग हाथ लगे और चालक की कनपटी पर तमन्चा लगा कर उसके मुंह मे टेप लगा कर उसका मोबाईल और कार लूटने वाले मामा भंाजे लुटेरो को आज सरोजनी नगर और सर्विलांस की संयुक्त टीन ने गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर दिया। पुलिस के अनुसार पूछताछ मे लुटेरो ने पुलिस को बताया कि हम लोग अज्ञात नाम से अन्य जनपदो से सिम खरीद कर उससे उबर ओला आदि वाहनो की बुकिंग करते थे मौका मिलने पर रास्ते मे चालक से असलहे के दम पर उसका मोबाईल और कार लूट लेते थे वारदात के बाद सिम को तोड़ कर फेकं देते थे और लूटे गए वाहन का असली नम्बर हटा कर फर्ज़ी नम्बर प्लेट लगा कर उसे चलाते थे और ग्राहक मिलने पर लूटे गए वाहन को बेच देते थे । पुलिस अब ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि लुटेरे मामा भांजे ने इस तरह की और कितनी लूट की वारदातो को अन्जाम दिया है। इसके अलावा गुडम्बा पुलिस ने चारबाग रेलवे स्टेशन के पास से जालसाज़ी के मुकदमे मे लगातार दो वर्षो से फरार चल रहे जालसाज़ गुलाब खेड़ा शहजहांपुर के रहने वाले आदित्य कुमार को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जालसाज़ आदित्य के पास से 1 लाख 15 हज़ार रूपए भी बरामद किए है। बन्थरा पुलिस को भी कामयाबी मिली है पुलिस ने अवैध शराब बनाने वाले 5 लोगो को गिरफ्तार कर 20 लीटर कच्ची शराब और अवैध कच्ची शराब बनाने मे इसतेमाल किए जाने वाले उपकरण बरामद किए है । बन्थरा पुलिस द्वारा शिवा भटटा के पास से जतन मांझी, राम नन्दन, मिथलेश मांझी, देवा और प्रेमचन्द्र को गिरफ्तार किया है। गुडवर्क की कड़ी मे जुड़ते हुए आलमबाग पुलिस ने झोपड़ पटटी मवैया आलमबाग के रहने वाले करन को गिरफ्तार कर 750 ग्राम गांजा बरामद किया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up