लखनऊ। कृष्णानगर थाना क्षेत्र स्थित रेलवे लाइन पार करते समय एक अधेड़ की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के बाद शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।कृष्णानगर थाना क्षेत्र स्थित गंगा खेड़ा गांव के निकट बीती रात लखनऊ कानपुर रेलवे लाइन पार करते समय एक 50 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के बाद शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक की जेब से मिले मोबाइल नम्बर से मृतक की पहचान मूलरूप से ग्राम पंचरूखा जिला बेतिया थाना मानपुर बिहार चम्पारण के रूप में हुई है। मृतक कृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित गंगाखेड़ा गांव में रहकर पेशे से मजदूरी का काम करता था।
