जुमे की नमाज पर एक बार फिर हाई अलर्ट पर रही लखनऊ पुलिस

जुमे की नमाज पर एक बार फिर हाई अलर्ट पर रही लखनऊ पुलिस

लखनऊ। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में 19 दिसंबर को हुई हिंसा के मद्देनजर शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी कमर कसी हुई थी। वहीं पुराने लखनऊ में सीएए और एनसीआर के खिलाफ हुए प्रदर्शन में उपद्रवियों ने दो पुलिस चैकी व कई गाड़ियों को आग के हवाले किया था। जिसके चलते पिछली जुमे की नमाज में लखनऊ में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट था। विभिन्न जिलों में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती के ही ड्रोन से निगरानी भी की जा रही थी। इस संबंध में राजधानी के कई थानों में पीस कमेटी की बैठक की गई थी। जिसमें पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने और किसी बहकावे में न आने की अपील की थी। अधिकारियों ने सभी नागरिकों से शुक्रवार को शांतिपूर्ण नमाज माहौल बनाए रखने में मदद की अपील भी की थी। वहीं आज भी शुक्रवार को पुराने लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सड़कों पर भारी मात्रा में आरएएफ,पीएसी व भारी पुलिस बल तैनात है। इसके साथ ही टीले वाली मस्जिद को पुलिस ने छावनी में तब्दील किया हुआ है। बताया जा रहा है कि मौके पर एसपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी, एडीएम सिटी, एसीएम 2 वा सीओ चैक भी मौजूद है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up