तैयारियों को लेकर एडीजी, आईजी और एसएसपी ने की बैठक
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता में शामिल डिफेन्स एक्सपो के आयोजन में अब करीब एक महीने का वक्त शेष बचा है। ऐसे में अधिकारियों ने डिफेन्स एक्सपो की विस्तृत तैयारियां तेज कर दी हैं। नए साल में राजधानी लखनऊ में डिफेन्स एक्सपो पहला बड़ा कार्यक्रम होगा, देश-दुनिया की रक्षा कंपनियां और सेना के प्रतिनिधि इस एक्सपो में हिस्सा लेंगे। इस एक्सपो के माध्यम से प्रदेश में नए निवेश की राह भी खुलेगी। ऐसे में योगी सरकार डिफेन्स एक्सपो के आयोजन में कोई भी चूक के मूड में नहीं है। डिफेन्स एक्सपो और अतिथियों की सुरक्षा के लिए भी पुलिस के अधिकारी छोटी-छोटी से बातों पर ध्यान दे रही है। इसी क्रम में गुरुवार को एडीजी जोन कार्यालय में आला अधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया है। जिसमें डिफेन्स एक्सपो की तैयारियों की समीक्षा व चर्चा की जा रही है। बैठक में एडीजी जोन एसएन साबत, आईजी एसके भगत और एसएसपी कलानिधि नैथानी भी मौजूद रहे। बैठक में मुख्य रूप से डिफेन्स एक्सपो के दौरान लखनऊ की यातायात व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई। अतिथियों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए कुछ स्थानों पर बैरीकेडिंग कर यातायात परिवर्तन करने पर भी सहमति बनी है। बता दें कि राजधानी लखनऊ में 5 से 8 फरवरी तक लखनऊ में डिफेन्स एक्सपो लगेगा। बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए एसएन साबत ने बताया कि डिफेन्स एक्सपो की सुरक्षा व्यवस्था और शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर आज एक बैठक की गयी थी। बैठक में तमाम बिन्दुओं पर चर्चा हुई। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का पूरा खाका लगभग बनकर तैयार हो चुका है। जल्द ही एक उच्चस्तरीय मीटिंग होने वाली है, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि आयोजन में करीब एक महीने बचा है। डिफेन्स एक्सपो के आयोजन के लिए लगातार बैठकें और तैयारियां चल रही हैं। पुलिस व प्रशासन के सभी संबंधित विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर आयोजन को सफल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। आज की बैठक में डिफेन्स एक्सपो के अंदर व बाहर सुरक्षा व्यवस्था, आम जनता के लिए यातायात व्यवस्था और वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर चर्चा की गयी। गोमती और उसके आस-पास की सुरक्षा व्यवस्था, जवानों की टेनिंग औ उनके रहने की व्यवस्था आदि तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई। हमारा प्रयास है कि डिफेन्स एक्सपो के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था उच्च कोटि की रहे। इसमें ज्यादा से ज्यादा लोग हिस्सा ले सकें और डिफेन्स एक्सपो देखें। एग्जीबिटर्स को कोई असुविधा न हो, इसका भी ध्यान रखा जाएगा।