योगी सरकार ने 22 आईएस व 28 पीसीएस अफसरों का किया तबादला

योगी सरकार ने 22 आईएस व 28 पीसीएस अफसरों का किया तबादला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नए साल के पहले ही दिन यानी कि बुधवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। जिसमें सूबे के 22 आईएस अफसरों और 28 पीसीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। हालांकि किसी भी जिले के कलेक्टर नहीं बदले गए हैं, लेकिन कई जिलों के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) को बदल दिया गया है। अविनाश सिंह सीडीओ मिर्जापुर, रामनिवास शर्मा विशेष सचिव गृह, रितु पुनिया एडीएम प्रशासन बदायूं,ब्रजनाथ यादव अपर आयुक्त मुरादाबाद,राम सहाय यादव विशेष सचिव स्वास्थ्य, अमृत लाल बिंद अपर नगर आयुक्त कानपुर,हरिकेश चैरसिया विशेष सचिव व्यवसायिक, अवनीश सक्सेना संयुक्त निर्वाचन आयुक्त,वैभव मिश्रा एडीएम वित्त लखनऊ, खेमपाल सिंह एडीएम पूर्वी लखनऊ, विवेक मिश्रा एडीएम प्रशासन एटा, अजय सिंह अपर आयुक्त वाराणसी मंडल, श्याम लता आनंद अपर नगर आयुक्त बरेली,सतीश दुबे एसीईओ यमुना अथॉरिटी,शोभरन सिंह अपर निदेशक बेसिक शिक्षा,धर्मेंद्र सिंह जेडी बाल विकास पुष्टाहार, अनिल यादव अपर आयुक्त राजस्व परिषद, राकेश कुमार डीडीसी उन्नाव, रिंकी जायसवाल उपनिदेशक मंडी लखनऊ प्रियंका सिंह उपसचिव यूपीएसएससी, रत्न प्रिया अपर नगर आयुक्त प्रयागराज,सुनील चैधरी विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा, आलोक कुमार एएमडी मेडिकल सप्लाई, सुश्री शेरी उप आवास आयुक्त मेरठ,प्रदीप सिंह एडीएम न्यायिक सहारनपुर महेंद्र मिश्रा उपायुक्त राजस्व परिषद, गौरव वर्मा विशेष सचिव वन, धीरेंद्र सिंह अपर आयुक्त गोरखपुर मंडल,गौरी शंकर प्रियदर्शी कमिश्नर अलीगढ़, गौरव दयाल कमिश्नर चित्रकूट, मोनिका गर्ग को प्रतीक्षारत किया गया,पंकज कुमार प्रमुख स्टाफ अफसर मुख्य सचिव,आमोद कुमार प्रमुख सचिव नियोजन,बीना मीना से खनन विभाग हटा- बीना मीना को महिला कल्याण का चार्ज- स्टाम्प रजिस्ट्रेशन भी बीना के पास रहेगा,रौशन जैकब सचिव खनन बनीं-निदेशक खनन भी बनीं रहेंगी जैकब,अनुराग श्रीवास्तव प्रमुख सचिव नमामि गंगे- लघु सिंचाई भी अनुराग श्रीवास्तव के पास रहेगा,अनीता सिंह प्रमुख सचिव पंचायतीराज, दिनेश चंद्र सचिव सार्वजनिक उद्यम,गोविंद राजू निदेशक उद्योग कानपुर, शशि भूषण सुशील दुग्ध आयुक्त यूपी, सतेंद्र कुमार सिंह सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन,प्रांजल यादव का तबादला निरस्त-राष्ट्रीय एकीकरण में विशेष सचिव बने रहेंगे, अराधना शुक्ला से नोएडा का प्रभार हटा,अमित मोहन से ग्रेटर नोएडा का प्रभार हटा,सैमुअल पाल प्रशासक ग्रेटर शारदा बने,अभिषेक आनंद नगर आयुक्त बरेली, दिनेश कुमार विशेष सचिव सिंचाई,अनुज सिंह वीसी गोरखपुर प्राधिकरण, हर्षिता माथुर सीडीओ गोरखपुर, आशीष कुमार अपर आयुक्त बनाया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up