लखनऊ। स्वच्छता सर्वेक्षण की शुरुआती रिपोर्ट आनी शुरू हो गई है। राजधानी लखनऊ के साथ प्रदेश के दो अन्य शहर प्रयागराज व वाराणसी के लिए अच्छी खबर है। रिपोर्ट में प्रदेश के ये तीन शहर टॉप-20 में शामिल हुए हैं। स्वच्छ शहरों में लखनऊ प्रदेश में दूसरा व देश में दसवें स्थान पर पहुंचने में कामयाब हुआ है। प्रयागराज पहले पर प्रयागराज प्रदेश का पहला व देश में नौवें स्थान पर है। उधर वाराणसी प्रदेश में तीसरे व देश में 19वें स्थान पर है। कई बार नम्बर एक पर रहा इंदौर अपना दबदबा बनाए हुए है। देश के स्वच्छ शहरों में वह पहले स्थान पर है। केन्द्र सरकार ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 की मंगलवार को दो तिमाही की रिपोर्ट जारी की है। तीसरी तिमाही की रिपोर्ट अभी जारी होनी है। रिपोर्ट में देश के लगभग 4500 शहरों को शामिल किया गया है। इसमें घर-घर कूड़ा कलेक्शन, कूड़े का परिवहन, निस्तारण, साफ-सफाई व जागरूकता पर किए दावों का परीक्षण किया गया। लखनऊ नगर निगम ने जो दावा किया था उसमें लखनऊ की जनता ने अच्छा फीडबैक दिया है। पहली तिमाही की रिपोर्ट में शहर 16वें स्थान पर था जो दूसरी में 10वें स्थान पर पहुंच गया, जबकि कानपुर व वाराणसी शहर पीछे हो गए हैं। कानपुर 14वें स्थान से 23 स्थान पर पहुंच गया। जबकि वाराणसी 15वें स्थान से 19वें स्थान पर आ गया।
You are Here
- Home
- नए साल पर लखनऊ के लिए अच्छी खबर, स्वच्छता रैंकिंग में पहुंचा 10वें स्थान पर