पीड़ित ने लगाया गम्भीर आरोप कहा इन्स्पेक्टर ने कहा दबंग ने नही पति ने पीटा है
मुशकिल से दर्ज हुआ मुकदमा आरोपी गिरफ्तार
घायल शिखा श्रीवास्तव
लखनऊ। बाज़ार खाला के मेंहदीगंज मे घर के दरवाज़े पर कूड़ा फेकने से टोकना सरकारी स्कूल की एक महिला टीचर को महंगा पड़ गया । टोका टोकी से नाराज़ मोहल्ले के दबंग ने टीचर और उसके पति को न सिर्फ लात घंूसो से पीटा बल्कि महिला टीचर पर रोटी पकाने वाले तावे से हमला कर दिया जिससे उसका एक दांत टूट गया। सूचना पाकर बाज़ार खाला पुलिस मौके पर पहुॅची तो लेकिन यहंा पुलिस कुछ देर तक महिला टीचर व उसके पति की पिटई करने वाले दंबग के साथ खड़ी नज़र आई । पुलिस ये मानने को तैयार नही थी कि महिला टीचर पर मोहल्ले के दबंग ने हमला किया है पुलिस पीड़ित महिला से यही कहती रही कि तुम्हे आरोपी ने नही बल्कि तुम्हारे पति द्वारा पीटा गया है। लेकिन पुलिस द्वारा टरकाने वाली कार्यवाही ज़्यादा देर तक नही चल पाई और पीड़िता की तहरीर पर पुलिस को आखिरकार दबंग के खिलाफ मुकदमा लिख कर उसे गिरफ्तार ही करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार सीतापुर के सरकारी अस्पताल मे शिक्षक के पद पर तैनात शिखा श्रीवास्तव अपने पति राहुल श्रीवास्तव व परिवार के अन्य सदस्यो के साथ बाज़ार खाला थाना क्षेत्र के गांधी चबूतरा के पास मेहदीगंज मे रहती है। शिखा ने सोमवार की रात अपने घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे मे देखा कि उनके घर के बाहर इसी मोहल्ले की रहने वाली एक महिला कूड़ा डाल कर गई है। कैमरे मे देखने के बाद शिखा अपने घर से निकली और दरवाजे पर कूड़ा डाल कर गन्दगी फैलाने वाली महिला के घर जाकर उन्होने कूड़ा डाले जाने पर नाराज़गी ज़ाहिर की। शिखा के भाई एक्सिस बैंक के अस्सिटेन्ट मैनेजर आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि शिखा द्वारा कूड़ा डालने को लेकर नाराज़गी जताई गई तो वहीं रहने वाला तौसीफ घर से बाहर निकला और शिखा से गाली गलौज करने लगा तभी शिखा के पति राहुल श्रीवास्तव पहुॅचे तो तौसीफ ने अपने घर से रोटी पकाने वाला तवा लाकर शिखा के मंुह पर वार कर दिया जिसे शिखा के मुंह से खून निकलने लगा औ उनका एक दांत टूट गया। आयुष का आरोप है कि तौसीफ के साथ इसी मोहल्ले के रहने वाले आठ दस अन्य अज्ञात लोगो ने शिखा और उसके पति राहुल को लात घूसो से जम कर पीटा। आयुष ने आरोप लगाया कि श्किायत के बाद बाज़ार खाला पुलिस मौके पर पहुॅची लेकिन इन्स्पेक्टर बाज़ार खाला विजयेन्द्र सिंह ये मानने को तैयार नही थे कि उनकी बहन पर तौसीफ ने तावे से हमला किया है इन्स्पेक्टर यही कह रहे थे कि शिखा को उसके पति राहुल ने पीटा है। आयुष के अनुसार बामुशकिल तमाम पुलिस ने तौसीफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस सम्बन्ध मे इन्स्पेक्टर बाज़ार खाला विजयेन्द्र सिंह ने बताया कि कूड़ा डालने को लेकर विवाद हुआ था जिसके सम्बन्ध मे मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आरोपी तौसीफ को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। हालाकि इन्स्पेक्टर द्वारा कार्यवाही किए जाने की बात तो कही गई है लेकिन पीड़िता के भाई द्वारा पुलिस पर जो आरोप लगाए गए है वो आरोप अगर सही है तो बाज़ार खाला पुलिस शायद पीजीआई पुलिस की तर्ज पर काम कर रही है क्यूकि पीजीआई पुलिस पर भी ये आरोप लगा था कि गर्भवती महिला सीमापाल दो दिनो तक थाने के चक्कर लगाती रही और पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की आखिरकार पीड़िता की उसकी सुसराल मे संदिग्ध हालात मे हुई मौत के बाद उसके सुसराली जनो ने उसके शव का गुपचुप तरीके से अंंितम संस्कार तक करने का प्रयास कर डाला लेकिन ऐन वक्त पर मृतिका सीमापाल के परिवार को पता चल गया और शमशान घाट मे काफी हंगामा हुआ जिसके बाद पीजीआई पुलिस हरकत मे आई और शव को कब्ज़े मे लिया और काफी फज़ीहत के बाद दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया पति और सास को सीमापाल की मौत के बाद गिरफ्तार किया । लापरवाही बरतने वाले कोतवाल को एसएसपी कलानिधि नैथानी ने नही बख्शा और उनहे निलम्बित करते हुए लखनऊ पुलिस को जन सुनवाई के लिए कड़े निर्देश दिए लेकिन एसएसपी के कड़े आदेशो के बावजूद बाज़ार खाला पुलिस पर पीड़िता के भाई द्वारा लगाए गए आरोप अगर सही है तो ये चिन्ता की बात है।