गर्भवती महिला की उसकी सुसराल मे हुई संदिग्ध मौत दहेज हत्या का मुकमा दर्ज
लखनऊ। पीजीआई थाना क्षेत्र के तेलीबाग मे आठ मांह की गर्भवति विवाहिता की उसकी सुसराल मे सदिग्ध हालत में मौत हो गई। विवाहिता की मौत के बाद उसकी सुसराल वालो ने मायके वालो को मौत की खबर भी नही दी और मृतिका का गुपचुप तरीके से अन्तिम संस्ंकार करने के लिए शव को लेकर शमशाम घाट पहुॅच गए लेकिन मायके वालो को भनक लग गई तो मायके के लोगो ने शमशान घाट पहुॅच कर हंगामा किया और शव को अपने कब्ज़े मे ले लिया। शमशान घाट मे शव को लेकर हुए हंगामा के बाद पीजीआई पुलिस मौके पर पहुॅची और शव को कब़्ज़े मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतिका के मायके वालो ने पीजीआई पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाए है। मायके वालो का कहना है कि पीड़िता दो दिनो तक पीजीआई थाने के चक्कर लगाती रही और पुलिस ने कोई कार्यवाही नही कि जिसके नतीजे मे सुसराली जनो की इतनी हिम्मत बढ़ गई कि पुलिस से बेखौफ होकर गर्भवति की हत्या कर दी। मायके वालो की तहरीर पर पीजीआई थाने मे सास ससुर और पति के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हालाकि पुलिस अभी किसी को गिरफ्तार नही कर पाई है।
जानकारी के अनुसार सेक्टर ए वृन्दावन कालोनी पीजीआई की रहने वाली 30 वर्षीय सीमापाल की शादी 13 मई 2019 को उसके घर से करीब 3 सौ मीटर की दूरी पर तेलीबाग पीजीआई के रहने वाले हरिप्रसाद पाल के बेटे अनिल पाल उर्फ बब्लू पाल के साथ हुई थी। सीमापाल की छोटी बहन सरिता पाल ने बताया कि उसकी बहन सीमापाल की पहले भी एक शादी हो चुकी थी उसकी 10 साल की एक बेटी निहारिका पाल है। सरितापाल ने बताया कि पहले पति की मृत्यु के बाद सीमा की 8 माह पहले अनिल से विवाह हुआ शादी से पहले अनिल के घर वालो ने बताया था कि अनिल बिजली विभाग मे नौकरी करता है लेकिन शादी के बाद पता चला कि वो आटो चलाता है । सरिता के अनुसार उसकी बहन 8 माह की गर्भवति थी बावजूद इसके उसका पति और सुसराली जन उसे प्रताड़ित कर मारपीट करते थे । सरितस के अनुसार 25 तारीख को पता चला कि सीमापाल की हालत बहोत ज़्यादा खराब है हम लोग उसकी सुसराल पहुॅचे और सीमापाल को निजी अस्ताल मे भर्ती कराया लेकिन अस्पताल न उसका पति आया न ही सास ससुर आए इलाज के बाद 28 तारीख को सीमापाल की छुटटी हुई तो सीमा पहले अपने मायके आई फिर पीजीआई थाने अपने पति और सुसराली जनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने पहुॅची लेकिन वहंा उसकी कोई सुनवाई नही हुई पुलिस ने सीमा को टरका दिया। सीमापाल अपने मायके मे थी 29 तारीख की शाम को उसका पति अनिल आया और पत्नी से हाथ जोड़ कर माफी मांगी और उसे अपने साथ ले गया। सरिता ने बताया कि आज उसे पता चला की उसकी बहन सीमापाल की मौत हो गई है और सुसराल वाले किसी को सूचना दिए बगैर उसका अन्तिम संस्कार करने के लिए शव को शमशान घाट लेकर गए है इस सूचना पर मायके वाले शमशान घाट पहुॅच और गुपचुप तरीके से शव का अंंितम संस्कार कर अपने गुनाह पर पर्दा डालने का प्रयास कर रहे अनिल और उसके घर वालो को अंतिम संस्कार करने से रोका और पुलिस को सूचना दी गई । पुलिस ने आकर शव को कब्ज़े मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इन्स्पेक्टर पीजीआई का कहना है कि सीमापाल कल थाने आई थी उसका कहना था कि अस्प्ताल मे जो इलाज मे खर्च हुआ है वो खर्च उसके पति से दिलाया जाए । इन्स्पेक्टर के अनुसार सीमा की शिकायत पर उसके पति सास ससुर को थाने बुलाया गया था उसके पति ने इलाज का खर्च देने से इन्कार किया था सीमा ने मुकदमा लिखवाने के लिए कोई प्रार्थना पत्र नही दिया था उन्होने इस बात से इन्कार किया है कि सीमापाल थाने के चक्कर लगाती रही और उसकी सुनवाई नही हुई । इन्स्पेक्टर ने बताया कि सीमापाल के पति अनिल पाल और सास ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।