भीषण सड़क हादसा ट्रैक्टर की टक्कर से दो बाइक सवारों की मौत

भीषण सड़क हादसा ट्रैक्टर की टक्कर से दो बाइक सवारों की मौत

बांदा। कोहरे की धुंध में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसे मे दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गई। एक तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर ने मोटर साईकिल मे टक्कर मार दी जिससे बाइक चालक और उसके साथ बैठा दूसरा साथी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर भी अनियन्त्रित होकर पलट गया, जिससे चालक भी घायल हो गया है उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है बताया जा रहा है कि बाइक चालक हेलमेट नहीं लगाए था।
जानकारी के अनुसार गिरवां गांव के पास नहर (चमरिहा की झाल) के नजदीक नरैनी की तरफ से आ रहे पुआल भरे ट्रैक्टर ने सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी। इससे दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई और बाइक चकनाचूर हो गई। चालक स्टेयरिंग पर काबू खो बैठा और ट्रैक्टर मय ट्राली के सड़क पर पलट गया। काफी देर तक रात के अंधेरे में दोनों बाइक सवारों की शिनाख्त नहीं हो पाई। कुछ देर बाद गिरवां गांव से आए आशाराम तिवारी ने एक मृतक की शिनाख्त अपने चचेरे भाई कालू तिवारी (40) पुत्र रामकिशोर के रूप में की। कुछ ही देर बाद पड़ोसी गांव मुरवां के ग्रामीणों ने दूसरे मृतक की शिनाख्त शीलू (30) उर्फ सुनील पुत्र रामकिशुन लोध के रूप में की। वह गिरवां के पास सारीपुर गांव का बताया गया है। शीलू की शादी इसी साल मई में हुई थी। उधर, घटनास्थल पर काफी देर तक पुलिस नहीं पहुंची। ट्रैक्टर नजदीक के गांव तिंदवारा का बताया गया है। चालक का नाम नहीं पता चल पाया है। गिरवां थाना इंस्पेक्टर के अनुसार वह बांदा शहर में ड्यूटी पर हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up