लखनऊ। 05 फरवरी 2020 से 08 फरवरी 2020 तक लखनऊ के सेक्टर-15 वृंदावन योजना में रक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित होनेवाले ‘डिफेंस एक्स्पो-2020’ जो 11वाॅं संस्करण है, का मुख्य थीम है, ‘भारत: उभरता हुआ विनिर्माण हब और रक्षा का डिजिटल परिर्वतन’। डिफेंस एक्स्पो-2020 को कवर करने के लिए मीडिया पास हेतु आॅनलाईन रजिस्ट्ेशन करना अनिवार्य है। आपको विदित है कि मीडिया पास हेतु आॅनलाईन रजिस्टे्शन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2019 तक बढ़ाई गई है। निर्धारित अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2019 के बाद जिनका आॅनलाइन रजिस्ट्ेशन नहीं होगा उनका रक्षा मंत्रालय की ओर से मीडिया पास जारी नहीं किया जा सकेगा। अतः निर्धारित तिथि तक सभी मीडियाकर्मी मीडिया पास हेतु अपना आॅनलाइन रजिस्ट्ेशन सुनिश्चत करें।