प्रियन्का गांधी ने साधा सरकार पर निषाना कहा सरकार ने जिसे जान से नहीं मारा उसे जेल में डाला

प्रियन्का गांधी ने साधा सरकार पर निषाना कहा सरकार ने जिसे जान से नहीं मारा उसे जेल में डाला

लखनऊ। कांग्रेस के 135 वें स्थापना दिवस के मौके पर कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को पार्टी कार्यालय में अपने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं को संविधान की शपथ दिलाई। इस दौरान प्रियंका ने कहा कि अगर संविधान पर हमला होता है तो हम उसका विरोध करेंगे। सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएए लागू करके सरकार लोगों को सड़क पर उतरने को मजबूर कर रही है। जब लोग इसके खिलाफ प्रर्दशन करते हैं तो सरकार उन पर गोली चलवा देती है जिन लोगों को जान से नहीं मारा जाता उन्हें जेल में डाल दिया जाता है। प्रियंका वाड्रा ने लखनऊ पहुंचते ही ट्वीट कर राज्य की योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्होने लिखा कि‘‘ भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में मिड डे मील में बेकार खाना दिया जाता है। बच्चे ठंड में ठिठुर रहे हैं लेकिन स्वेटर नहीं मिले। कुपोषण के चलते बच्चों की जान जा रही है। भाजपा शासन में दिखावटी विकास की बातें खूब होती हैं, लेकिन कुपोषण की वजह से बच्चों की जान जा रही है। कैसा शासन है ये। पार्टी सूत्रों के मुताबिक प्रियंका वाड्रा शनिवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में सुबह सवा 11 बजे कांग्रेस के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। बाद में वह पार्टी की प्रदेश सलाहकार समिति के सदस्यों संग बैठक करेंगी। कांग्रेस महासचिव शाम चार बजे पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने के इरादे से श्रीमती पियन्का गांधी वाड्रा पार्टी के संगठनात्मक ढांचे में बदलाव के साथ साथ कानून व्यवस्था, महिला उत्पीड़न और नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर समय समय पर राज्य की योगी सरकार को घेरती आयी है। पिछले दिनो सीएए को लेकर बिजनौर में भडकी हिंसा के बाद श्रीमती वाड्रा हिंसा में मारे गए युवकों के परिजनों से मिलने गयी थी जबकि बाद में उन्होने अपने भाई और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मेरठ पहुंचने का प्रयास किया हालांकि उन्हें बाहर से ही लौटा दिया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up