लखनऊ। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने गुरुवार को सीएम योगी से सीएम आवास पांच कालिदास मार्ग पर मुलाकात की। बताया जा रहा है कि आगामी माघ मेले की तैयारियों संतो महंतो को मिलने वाली व्यवस्थाओं को लेकर यह मुलाकात हुई है। इसकी जानकारी महंत नरेंद्र गिरी के मठ द्वारा देते हुए बताया गया है कि सीएम से उनकी मुलाकात सकारात्मक रही है।सीएम से मुलाकात में महंत नरेंद्र गिरी ने मेले में आने वाले साधु-संतों और श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त सुविधाएं दिए जाने की मांग रखी। कुंभ जैसी व्यवस्थाओं को लेकर सीएम ने महंत नरेंद्र को आश्वासन दिया कि साधु-संतों और श्रद्धालुओं को माघ मेले में कुंभ की तरह पर्याप्त व्यवस्थाएं मिलेगी। श्रद्धालुओं और साधु-संतों को निर्मल और अविरल गंगाजल मिलेगा।
किसी भी तरह से संगम क्षेत्र में आने वाले श्रधालुओं को असुविधा नहीं होगी। सीएम योगी को महंत नरेंद्र गिरी ने 1 फरवरी को प्रयागराज में आमंत्रित किया है। जिस पर सीएम ने अपनी सहमती दी है। बता दें की बाघम्बरी मठ में एक फरवरी को अचला सप्तमी का पर्व मनाया जाएगा। जिसमें मठ और अखाड़ों से जुड़े हजारों संत सम्मलित होते है।गौरतलब है कि बीते कुंभ में सरकार द्वारा संतों महंतों को सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थी। जिसके चलते अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद सहित अन्य अखाड़ों के संतों महंतों ने देश और दुनिया भर के अपने भक्तों को आमंत्रित किया था। माना जा रहा है कि माघ मेले में भी अखाड़ों से जुड़े शिष्य और सनातन धर्मावलंबी माघ मेले में अपने-अपने संतों महंतों के यहां पहुंचेंगे।
