लखनऊ। ठंड का लाभ उठा कर चोर लगातार चोरी की वारदातो को अन्जाम दे रहे है। अलीगंज थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर-बी में कोहरे का फायदा उठाकर चोरों ने घर के बाहर खड़ी फॉर्च्यूनर कार उड़ा ली और मौके से फरार हो गए। इस पूरी घटना की जानकारी कार मालिक को सुबह हुई। जिसके बाद पीड़ित अचल गुप्ता ने थाने पहुंचकर कार चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया। बता दें कि पीड़ित अचल गुप्ता की तालकटोरा में पानी की टंकी बनाने का कारखाना है। जिनकी सफेद कलर की फार्च्यूनर गाड़ी नंबर यूपी 32 केए 6000 का शीशा तोड़कर उसे चोर लेकर रफूचक्कर हो गए। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश जारी कर दी है।
