सीएए और एनआरसी को लेकर गुमराह न हो मुसलमानः हसन कौसर

एनआरसी आई तो मुस्लिम राष्ट्रीय मंच कागज़ात बनवाने मे करेगा जनता की मदद


लखनऊ।  लोंकसभा और राज्य सभा मे पारित हुए नागरिकता संशोधन बिल के बाद जब से इस बिल ने कानून की शक्ल ली है तब से पूरे देश मे विरोध की आग दहक रही है। तीन पड़ोसी देशो बांगला देश पाकिस्तान और अफगानिस्तान मे बसने वाले अल्पसंख्यक शरणार्थियो को नागरिकता देने वाले इस कानून के विरोध मे पूरे देश मे जहंा हिसंक विरोध प्रदर्शन हो रहा है वहीं अब कुछ संगठन विदेशी शरणार्थियो को नागरिक्ता देने वाले सीएए और भारतीयो को अपनी नागरिक्ता साबित करने वाले सम्भावित एनआरसी बिल के पक्ष मे खड़े होकर सीएए और एनआरसी के लोगो को फायदे बता कर लोगो से भ्रमित न होने की सलाह दे रहे है। सीएए और एनआरसी के समर्थन मे आज मुस्लिम राष्ट्रीय मंच भी सामने आया है। एक प्रेस वार्ता के दौरान मंच राष्ट्रीय सह संयोजक मध्य उत्तर प्रदेश सै0 हसन कौसर ने कहा कि नागरिकता संशेधन कानून हिन्दू मुसलमान या किसी अन्य धर्म के लोगो को प्रभावित नही करता है बल्कि पाकिस्तान बंगला देश और अफगानिस्तान से आए हुए धार्मिक उत्पीड़न के शिकार अल्पसंख्यको को भारतीय नागरिकता देने के लिए बनाया गया है उन्होने कहा कि इस कानून से भारतीय मुसलमानो का कोई लेना देना नहीं है। श्री कौसर ने कहा कि सरकार ने एनआरसी पर अभी तक कोई औपचारिक घोषणा नही की है और न ही किसी तरह का कोई नियम बनाया है लेकिन सरकार ने ये ज़रूर साफ कर दिया है कि एनआरसी हर भारतीय के लिए बराबर है और कोई भी भारतीय किसी भी पहचान पत्र से अपनी नागरिक्ता को साबित कर सकता है। श्री0 कौसर ने सीएए के खिलाफ हिसंक प्रदर्शन कर सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुॅचाने वाले अराजक तत्वो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है उन्होने कहा है कि एनआरसी लागू होने पर किसी को कागज़ात के लिए परेशान होने की कतई ज़रूरत नही है अगर एनआरसी लागू होती है तब अगर किसी नागरिक को अपनी पहचान से सम्बन्धित कोई भी कागज़ात बनवाने मे अगर परेशानी हो तो वो मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ताओ से सीधे सम्पर्क करे हमारे कार्यकर्ता उनके कागज़ात बनवाने मे पूरा सहयोग करेगे। प्रेसवार्ता मे बोलते हुए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की महिला प्रकोष्ठ की संयोजक शबाना आज़मी ने कहा कि लोकतांत्रिक देश मे अलोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन करने वाली राजनितिक पार्टियो और सामाजिक संगठनो की सदस्यता रदद करने के साथ ही उन पर सख्त कार्यवाही करनी चहिए ताकि भोली भालि जनता को गुमराह करके दोबारा कोई गैर कानूनी काम न कराया जा सके। उन्होने ने कहा कि सरकार बार बार बयान जारी करके देशवासियो से शान्ती बनाए रखने की अपील कर रही है लेकिन राजनितिक पार्टियां अपने सियासी फायदे के लिए मुसलमाो को गुमराह कर रही है । उन्होने कहा कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच एनआरसी का समर्थन इस लिए करता है ताकि भारतीय नागरिक एक नियमबद्ध कानून के मोती मे पिरोए जा सके। प्रेसवार्ता मे मौलाना तौकीर अहमद नदवी और अधिवक्ता निकहत परवीन ने भी सीएए और एनआरसी के प्रति समर्थन व्यक्त किया। सीएए और एनआरसी के समर्थन मे आयोजित की गई इस प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारो द्वारा जब ये पूछा गया कि शान्तीपूर्ण प्रदर्शन को हिसंक बनने के बाद जिस तरह से सोशल मीडिया पर पुलिस द्वारा लोगो की गाड़िया तोड़ने और बेकसूर लोगो को जेल मे बन्द करने व सरकार नुकसान की भरपाई करवाने वाले मैसेज वायरल हो रहे उन मैसेजे वीडियो मे दिख रहे लोगो पर कार्यवाही न करके उन लोगो की सम्पत्ति कुर्क किए जाने की कार्यवाही हो रही है जिनके वीडियो या फोटो मे चेहरे दिख रहे है इस को आप किस नज़र से देखते है इस सवाल को श्री हसन कौसर ने टालते हुए कहा कि हिंसक प्रदर्शन राजनितिक दलो की साजिश प्रतीत हो रही है इस लिए हिसंा को बढ़ावा देने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up