लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जनवरी 2020 को तालकटोरा स्टेडियम नई दिल्ली में परीक्षा पर चर्चा 2020 संस्करण में छात्र समूह से बातचीत करेंगे। इस कार्यक्रम का डी. डी. चैनल पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा श्रीमती आराधना शुक्ला ने यह जानकारी देते हुए बताया की परीक्षा पर चर्चा 2020 के लिए प्रतिभागियों के चयन हेतु वेबसाइट ूूू.उलहवअ.पद पर आयोजित प्रतियोगिता में दिनांक 23 दिसंबर 2019 तक प्रतिभाग किया जा सकता है। प्रतियोगिता में विजयी छात्रों द्वारा 16 जनवरी 2020 को प्रधानमंत्री जी के साथ परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जा सकता है।
