पुलिस की तैयारियां ध्वस्त
दो पुलिस चाौकियां जलाई ओबी वैन बसे और दर्जनो गाड़िया फूंकी कई घायल
लखनऊ। केन्द्र सरकार द्वारा संसद से बिल पारित कर बनाए गए नागरिक्ता संशोधन एक्ट और एनआरसी के खिलाफ होने वाले प्रदर्शन को रोक पाने मे पुलिस पूरी तरह से विफल हो गई। दोपहर करीब एक बजे से लखनऊ मे प्रदर्शनकारियो ने सीएए के खिलाफ सड़क पर उतर कर ऐसा प्रदर्शन किया जिसे रोक पाना पुलिस के लिए मुशकिल हो गया। पुलिस और प्रदर्शनकारियो मे शहर के कई इलाको मे तीखी झड़पे हुई। हसनगंज थाना क्षेत्र मे प्रदर्शनकारियो को रोक रही पुलिस से प्रदर्शनकारियो का ज़बरदस्त टकराव हुआ पुलिस ने प्रर्दशनकारियो पर लाठियां भांजी और आॅसू गैस के गोले छोड़े तो प्रदर्शनकारियो का सब्र भी जवाब दे गया प्रदर्शकारियों ने पुलिस पर पथराव करते हुए मदेयगंज पुलिस चैकी मे आग लगा दी इससे पहले की पुलिस यहंा मामले को सम्भाल पाती परिवर्तन चैक की तरफ कूच करने के लिए निकले हज़ारो प्रदर्शकारियों से पुलिस की भिड़न्त हुसैनाबाद क्षेत्र मे हो गई यहंा भी पुलिस और प्रदर्शनकारियो के बीच ज़बरदस्त टकराव हुआ और सतखण्डा पुलिस चाौकी मे प्रदर्शकारियों द्वारा आग लगा दी गई यही नही उग्र प्रदर्शकारियों ने पुलिस की कई गाड़ियो को भी निशाना बनाते हुए नुकसान पहुॅचाया पुलिस और प्रदर्शकारियों के बीच हुए टकराव मे दर्जनो लोगो के चोटे आई है। हुसैनाबाद मे हुए उग्र प्रदर्शन के बीच चली गोली से दौलतगंज निवासी वकील नामक युवक की मौत हो गई। क्षेत्राधिकारी चाौक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि हालात पूरी तरह से नियन्त्रण मे है उन्होने वकील नामक युवक के मारे जाने की पुष्टि की है। इससे पहले की पुराने लखनऊ मे सीएए के खिलाफ फैली गुससे की आग को पुलिस बुझा पापी उधर करीब दो बजे हज़ारो की सख्या मे प्रदर्शकारी पुलिस से बचते बचाते परिवर्तन चैक पहुॅच गए हालाकि परिवर्तन चैक पर आईजी एसके भगत खुद सुरक्षा की कमान सम्भाले हुए थे लेकिन धीरे धीरे भीड़ बढ़ती रही और परिवर्तन चाौक के चारो तरफ पुलिस द्वारा की गई बैरिकेटिंग कमज़ोर पड़ती गई। परिवर्तन चैक के चारो तरफ प्रदर्शन कर रहे हज़ारो लोग अचानक पुलिस द्वारा की गई बैरिकेटिंग तोड़ कर परिवर्तन चैक पहुॅचे और सीएए व एनआरसी के खिलाफ जबरदस्त नारे बाजी करने लगे तो पुलिस ने प्रदर्शकारियों को खदेड़ने के लिए लाठिया फटकारी जैसे ही पुलिस हरकत मे आई वैसे ही प्रदर्शकारियों का सब्र भी टूट गया पुलिस प्रदर्शकारियों पर लाठिया बरसा रही थी और प्रदर्शकारी पुलिस पर पथराव कर रहे थे पुलिस ने प्रदर्शकारियों को खदेड़ने के लिए आॅसू गैस के गोले छोड़े तो प्रदर्शनकारी और ज़्यादा उग्र हो गए और परिवर्तन चाौक पर खड़ी इलेक्ट्रानिक न्यूज़ चैनलो की तीन ओबी वैन को आग के हवाले कर दिया । कानून व्यवस्था को बचाने मे फेल साबित हुई पुलिस भी प्रदर्शकारियों पर कहर बन कर टूटी तो प्रदर्शनकारी और ज़्यादा उग्र हे गए वहां खड़ी रोडवेज़ की कई बसो मे आग लगाने के अलावा वहंा खड़े कई वाहनो को भी तोड़ डाला। देखते ही देखते परिवर्तन चैक के हालात खराब हो गए यहंा हुए लाठी चार्ज और पथराव मे कई पत्रकार घायल हुए और पत्रकारो की गाड़िया तोड़ी गई। परिवर्तन चाौक पर हुआ उग्र प्रदर्शन करीब दो घंटे तक जारी रहा यहा से चारो तरफ फैले प्रदर्शनकारियो ने आसपास के क्षेत्र मे कई दुकानो मे तोड़फोड़ की। परिवर्तन चाौक पर हो रहे उग्र प्रदर्शन के बाद और ज़्यादा पुलिस फोर्स को बुलाया गया तब जाकर हज़ारो की सख्या प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियो को खदेड़ा गया। धारा 144 के बावजूद शहर मे बड़े पैमाने पर हुए प्रदर्शन के बाद पुलिस ने कई लोगो को हिरासत मे भी लिया है। प्रदर्शकारियों और पुलिस के बीच हुए टकराव मे कई पुलिस कर्मियों को भी गम्भीर चोटे आई है । सीएए और एनआरसी के खिलाफ लखनऊ मे अलग अलग स्थानो पर हुए ज़बरदस्त प्रदर्शन मे काग्रेस पार्टी समाजवादी पार्टी सीपीआई एमएल के अलावा कई सामाजाकि संगठनो अधिवक्ताओ के अलावा हज़ारो की सख्या मे आम लोगो ने भाग लिया। पुराने लखनऊ के खदरा और हुसैनाबाद क्षेत्र मे सीएए और एनआरसी के खिलाफ हुए ज़बरदस्त प्रदर्शन मे नौजवानो के अलावा बुजुर्गो बच्चो और महिलाओ ने भी बढ़ चढ़ कर हिससा लिया। हुसैनाबाद क्षेत्र मे पुलिस और प्रदर्शकारियों के बीच टकराव हुआ तो महिलाओ का सब्र भी जवाब दे गया महिलाओ ने घरो की छतो से जनता पर लाठियां भांज रहे पुलिस कर्मियो पर पथराव शुरू कर दिया था। पुराने लखनऊ मे हुए उग्र प्रदर्शन के दौरान एसएसपी कलानिधि नैथानी और ज़िलाधिकारी अभिषेक प्रकाश मौके पर मौजूद थे अधिकारी लोगो को घर वापस जाने के लिए समझा रहे थे लेकिन लोग परिवर्तन चाौक की तरफ जाने के लिए अड़े हुए थे। इसी बीच प्रदर्शनकारियो ने पुलिस का घेरा तोड़ा और परिवर्तन चाौक की तरफ बढ़े तब पुलिस ने प्रदर्शनकारियो पर लाठिया चलाई । लाठी चलने के बाद अचानक माहौल खराब हुआ और पुराने लखनऊ का बड़ा इलाका इन्क़लाब ज़िन्दाबाद के नारो से गूॅज रहा उठा । प्रदर्शन के बाद पुलिस ने हालात को काबू मे करने के बाद उपद्रव करने वाले लोगो की पहचान कर गिरफ्तारियां शुरू कर दी थी।
एक दिन पहले से नज़रबन्द थे स्थानीय नेता और मौलाना
सीएए कानून बनने के बाद पूरे देश मे शुरू हुए प्रदर्शनो के बाद लखनऊ मे विभिन्न संगठनो ने 19 दिसम्बर को बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन का एलान किया तो उत्तर ्रदेश मे धारा 144 लागू करते हुए धरना प्रदर्शनो पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया और सोशल मीडिया की निगरानी शुरू कर दी । लखनऊ मे 19 तारीख को होने वाले सम्भावित प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस ने एड़ी चाोटी का ज़ोर लगा दिया । थानो पर पीस कमेटी की मीटिंगे आयोजित कर लोगो से किसी भी तरह के प्रदर्शन मे भाग न लेने के लिए कहा गया था । लखनऊ पुलिस ने पुराने लखनऊ मे कई स्थानीय नेताओ और मौलानाओ को उनही के घरो मे नज़र बन्द कर दिया था ताकि प्रदर्शन को विफल किया जा सके लेकिन तमाम लोगो की नज़र बन्दी के बावजूद लखनऊ मे अप्रत्याशित भीड़ घरो से बाहर आई और सीएए और एनआरसी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर पुलिस द्वारा पहले से की गई सारी तैयारियो को लोगो ने ध्वस्त कर दिया।
पार्क के अन्दर से शुरू हुआ पथराव
सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन करने हज़ारो की सख्या मे परिवर्तन चाौक पहुॅचे लोगो को पहले से मौजूद भारी पुलिस बल ने परिवर्तन चाौक के चारो तरफ बैरिकेटिंग लगा कर रोक लिया था काफी देर तक प्रदर्शनकारी बैरिकेटिंग के बाहर प्रदर्शन करते रहे लेकिन अचानक ही प्रदर्शकारियों ने बैरिकेटिंग लांघ कर परिवर्तन चाौक की तरफ कूच किया और देखते ही देखते परिवर्तन चाौक जनसमूह मे तबदील हो गया। प्रदर्शकारी सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे और पुलिस उन्हे दूर से लाठिया फटकार कर खदेड़ने का प्रयास कर रही थी लेकिन अचानक पार्क के अन्दर से ईट पत्थर बरसने लगे और देखते ही देखते प्रदर्शन टकराव मे बदल गया। प्रदर्शनकारियो का कहना था कि वो शान्तीपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर लोकतात्रिक तरीके से अपना विरोध दर्ज करा रहे थे लेकिन प्रदर्शन के बीच कुछ अराजक तत्वो ने उनके शान्तीपूर्ण पदर्शन को हिंसा का रूप दे दिया।
मौलानाओ ने भी किया प्रदर्शन
धारा 144 के बावजूद पहले से प्रस्तावित प्रदर्शन को पुलिस रोक पाने मे पूरी तरह से नाकाम साबित हो गई । आम जनता के अलावा मौलाना भी सीएए और एनआरसी के खिलाफ सड़क पर उतरे मौलाना सैफ अब्बास नक़वी और मौलाना कल्बे सिब्तैन नूरी मौलाना ज़हीर अहमद इफतिखारी ने सैकड़ो लोगो के साथ आसिफी इमाम बाड़े से परिवर्तन चाौक की तरफ कूच किया तो कुछ दूर पर ही पुलिस ने उन्हे राक लिया।
डीजीपी पहुॅचे पुराने लिया हालात का जाएज़ा पुलिस को दिए आदेश
धारा 144 के बावजूद लखनऊ मे सीएए औ एनआरसी के खिलाफ हुए ज़बरदस्त हिंक प्रदर्शन के बाद उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह पुराने लखनऊ पहुॅचे हालात का जाएज़ा लिया । डीजीपी ने धारा 144के बावजूद प्रदर्शन करने वाले लोगो पर सख्त कार्यवाही के आदेश दिए है।