लखनऊ। धारा 144 लागू होने के बावजूद प्रदेष की राजधानी लखनऊ मे नागरिकता संशोधन बिल को लेकर विरोध प्रदर्षनो का दौर जारी है । नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है। राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राजभवन व गांधी प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन किया। बता दें कि राज भवन गेट नंबर 2 पर सपा कार्यकर्ता ने धरना प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया। पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर ईको गार्डन भेजा दिया है। नागिरकता संशोधन कानून को लेकर देश के कई राज्यों समेत विश्विद्यालयों में लगातार प्रदर्शन जारी है। इसी कड़ी में सीएए और एनआरसी के विरोध में बुधवार को समाजवादी पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता जमा हुए थे हालाकि पुलिस ने पहले उन्हे समझाने का प्रयास किया लेकिन विरोध प्रदर्षन के लिए अड़े कार्यकर्ताओ ने धरना जारी रखा तो पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हे काबू मे कर लिया और तमाम कार्यकर्ताओ को हिरासत मे लेकर इको गार्डेन भेज दिया।
You are Here
- Home
- सीएए को लेकर धरना दे रहे सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने चलाई लाठी