नदवातुल उलूम मे हुए प्रर्दषन के बाद लखनऊ में धारा 144 लागू

नदवातुल उलूम मे हुए प्रर्दषन के बाद लखनऊ में धारा 144 लागू

उपद्रवियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई: जिलाधिकारी


एसएसपी ने कहा अफवाह फैलाने वाले पर होगी एनएसए के तहत कार्यवाही


लखनऊ। दिल्ली के मामिया मिलिया कालेज मे छात्र छात्राओ पर हुए पुलिस लाठी चार्ज के बाद लखनऊ मे स्थित नदवातुल उलूम के छात्रो द्वारा रविवार की रात कालेज के बाहर निकल कर एएमयू के छात्रो के समर्थन मे किए गए प्रदर्षन के बाद पुलिस प्रषासन सतर्क हो गया। रविवार रात हुए हंगामे को तो किसी तरह से षान्त करा दिया गया लेकिन सोमवार सुबह दोबारा नदवातुल उलूम के छात्रो और पुलिस के बीच हुई पत्थर बाज़ी से मामला फिर एक बार गर्म हो गया। देखते ही देखते पूरे इलाके को पुलिस छावनी मे तबदील कर दिया गया। छात्रो का आरोप था कि पुलिस ने उनसे मारपीट की जबकि पुलिस कर्मियो को कहना था कि पथराव छा.त्रो की तरफ से पुलिस पर किया गया । नदवातुल उलूम के छात्रो द्वारा किए गए प्रर्षन के बाद लखनऊ में धारा 144 को लागू कर गई है। नदवातुल उलूम के बाद इन्ट्रीगल यूनिवर्सिटी के बाहर भी प्रदर्षन हुआ। नदवा काॅलेज में मे हुए प्रर्षन को पुलिस-प्रशासन ने पूरी तरह से नियंत्रण कर लिया है। काॅलेज प्रशासन ने भारी हंगामे को देखते हुए 5 जनवरी तक के लिए काॅलेज को बंद कर दिया है और छात्रों को घर जाने के लिए कहा गया है कालेज मे छुटटी बोले जाने के बाद नदवा कालेज से छात्रो का जाना षुरू हो गया है। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाष ने कहा कि लखनऊ में छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए सेक्टर और जोनल स्कीमें लगाई गई हैं। सभी मोबाइल पुलिस को अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होने कहा है कि कहीं पर गलत इरादे से भीड़ जमा होगी या फिर कोई संदिग्ध हरकत करते हुए दिखेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। नदवा में हुए हंगामे और छुट्टी के बाद आइजी एसके भगत ने मीडिया को बताया कि सोमवार सुबह करीब 10 बजे नदवा काॅलेज के आस-पास तैनात पुलिस कर्मियों पर पत्थरबाजी की गयी जिसके बाद छात्रों पर सख्ती की गयी। आईजी ने बताया कि कॉलेज प्रशासन ने कहा है कि जिन लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की है, उन्हें चिन्हित कर उनकी सूची पुलिस को सौंपी जाएगी। आईजी एसके भगत ने कहा, पुलिस और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वीडियो से अराजक तत्वों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। आईजी ने बताया कि बवाल में कोई भी पुलिस कर्मी घायल नहीं हुआ है। पुलिस द्वारा फाॅयरिंग करने की खबरों पर आईजी ने कहा, नदवा कॉलेज के पीछे हिस्से से कुछ लोगों ने बाहर निकल कर पुलिस पार्टी पर दोबारा पत्थरबाजी की है। वहां पुलिस नहीं थी मौके पर पहंुचने पर अराजक तत्वों ने पुलिस पर हमला कर दिया। अपने बचाव में पुलिस ने फाॅयर किया है लेकिन बताया जा रहा है कि वह आंसू गैस थी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी ने काॅलेज प्रशासन से बातचीत कर छुट्टी करने को कहा है। डीएम ने काॅलेज के हाॅस्टल को भी खाली कराने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि काॅलेज में जाड़े की छुट्टियां की गई हैं। ठण्ड को देखते हुए छात्रों को उनके घर भेजा गया है। वहीं छात्रों का आरोप है कि सोमवार सुबह प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगों ने पत्थरबाजी कर दी। सीएए और एनआरसी को लेकर देष भर मे षुरू हुए लखनऊ के नदवा कालेज में हुए विरोध प्रदर्षन के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सख्त आदेष देते हुए कहा है कि जिले मे बिना अनुमति के बगैर जुललूस विरोध प्रर्दषन न आयोजत किया जाए अन्यथा पहले की तरह से कार्यही होगी । उन्होने कहा है कि किसी भी तरह की अफवाह फैलाने ाले केे खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी उन्होने कहा है सोषल मीडिया के ज़रिए आपत्ति जनक सामग्री वायरल करने वाले के खिलाफ आईपीसी के तहत कार्यवाही की जाएगी उन्होने कहा कि सेषल मीडिया के ज़रिए अफवाह फैला कर माहौल खराब करने वाले के खिलाफ नएसए के तहत भी कार्यवाही की जाएगी। उन्होने आज जनता से कहा है कि सोषल मीडिया का इस्तेमाल सौहार्द बढ़ाने के लिए किया जाए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up