लखनऊ। उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए 112 पीआरवी में तैनात की गई महिला पुलिस कर्मियों को विशेष ट्रेनिंग देकर तैयार किया जा रहा है। ट्रेनिंग में इन महिला पुलिसकर्मियों को मदद मांगने वाली महिलाओं और युवतियों को कैसे मदद पहुंचानी है और उन्हें कैसे सुरक्षित घर तक छोड़ना है, इस बात को बखूबी समझाया जा रहा है। साथ ही मुसीबत के वक्त कैसे सिचुएशन को हैंडिल कर उसको फेस करना है। खास इन सभी चीजों को लेकर खुद डीजीपी और एडीजी 112 की अगुवाई में इन महिला पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग देकर तैयार किया जा रहा है। यूपी 112 मुख्यालय में इन महिला पुलिसकर्मियों को 18 दिन की खास ट्रेनिंग कराई जा रही है। खुद डीजीपी ओपी सिंह और एडीजी 112 असीम अरुण की अगुवाई में इन्हें महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी के बाबत विशेष टिप्स दिए गए। शनिवार को डीजीपी ओपी सिंह ने सभी महिला पुलिसकर्मियो के साथ ब्रीफिंग की और उन्हें उनकी ड्यूटी और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर मूलमंत्र दिया।
इस दौरान डीजीपी का कहना है कि यूपी पुलिस के लिए महिलाओं की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। ऐसे में पीआरवी 112 में जिन महिला पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है, उन्हें खास ट्रेनिंग देकर तैयार किया जा रहा है। साथ ही पीआरवी में महिला पुलिस कर्मियों के आने से नई शक्ति और स्फूर्ति का संचार हुआ है। इस तरह की शुरुआत के बाद अब किसी भी महिला व बेटी को रात में डरने की जरूरत नही होगी। वहीं इस दौरान तमाम अधिकारियों के साथ महिला पुलिस अधिकारी भी मौजूद रही।
