लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को प्रधानमंत्री के कानपुर आगमन और गंगा सफाई को लेकर हो रही बैठक पर जोरदार निशाना साधा है। अखिलेश ने कहा कि यह सब मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए है। सपा अध्यक्ष ने शनिवार को कि ट्वीट में कहा सुना है प्रधानमंत्री जी गंगा की स्वच्छता व प्रदूषण मुक्ति के लिए कानपुर में बड़ी बैठक कर रहे हैं। वहां निरीक्षण के समय फिर से गंगा में गिरनेवाले नालों का मुख मोड़कर ‘नकली सफाई को झूठ का चश्मा पहनाया जायेगा। उन्होंने कहा सलाह है कि प्रधान जी पहले भ्रष्टाचार का गोमुख साफ करें तब कानपुर पहुंचें।
