मृतक के दोस्त के बेटे ने अपने मित्र के साथ मिल कर किए थे कत्ल
लखनऊ। सआदतगंज के चाौपटिंया के पास गुरूवार की रात चिकन कपड़ो के व्यापारी हिलाल अहमद और उनकी पत्नी बिलकीस की हत्या और किसी ने नही बल्कि हिलाल अहमद के मित्र चैपटिया के रहने वाले महमुदुल हसन के पुत्र आकिब महमूद ने अपने मित्र चाौपटियां के रहने वाले उसमान उर्फ चपाती के साथ मिल कर की थी। दोहरे हत्याकाण्ड की इस सनसनीखेज़ घटना के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा वारदात के खुलासे के लिए बनाई गई पुलिस की दस टीमो ने महज़ 20 घंटो के अन्दर दाहत्रेहरे हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुए दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर हिलाल अहमद के घर से लूटे गए गहने 22 हज़ार 30 रूपए 99 मलेशियन डालर, 50 आस्ट्रेलियन डालर बरामद कर लिए है। पुलिस ने हत्या आरोपियो के पास से वो दो चाकू भी बरामद कर लिए है जिस चाकू से इन दोनो ने हिलाल अहमद और उनकी पत्नी बिलकीस का गला रेत कर उन्हे मौत की नींद सुलाया था। डबल मर्डर का खुलासा करते हुए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आकिब महमूद हिलाल के दोस्त का बेटा है इस लिए उसका हिलाल के घर मे आना जाना पहले से था वो जानता था कि हिलाल के पास पैसा और ज्वैलरी है आकिब ने अपने मित्र उसमान उर्फ चपाती के साथ मिल कर आठ दिन पहले हिलाल और उनकी पत्नी की हत्या कर लूटपाट करने की योजना बनाई थी प्लांिनग के तहत गुरूवार की रात ये दोनो उनके घर पहुॅचे तो हिलाल ने दरवाज़ा खोल दिया । अन्दर घुसते ही दोनो ने हिलाल और बिलकीस का चाकू से गला काट दिया और गहने नकदी लूट ली। एसएसपी के अनुसार हत्यारो ने अपनी मोटर साईकिल को दूर खड़ा किया था । उन्होने बताया कि कातिलो तक पहुॅचने मे सीसीटीवी कैमरा मददगार साबित हुआ सीसीटीवी कैमरे मे जैकेट पहने हुए नज़र आए युवक का स्केच बनवा कर समाचार पत्रो मे प्रकाशित कराया गया और बीट आरक्षियो व मुखबिरो को लगाया गया । सीसीटीवी कैमरे मे दिख रहे युवक की पहचान होने के बाद पुलिस की सभी दस टीमे सक्रिय हो गई और घटना के महज़ 20 घंटो के अन्दर दोनो आरोपयिों को चैपटियां पार्क के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। कम उम्र के नए और चालाक अपराधियो ने मेडिकल स्टोर से ग्लब्स खरीदे और हाथो मे ग्लब्स पहन कर वारदात को अन्जाम दिया ताकि सुबूत बाकी न रह जाए चालाक अपराधियो ने अपने गुनाह के सुबूत छुपाने के लिए मंकी कैप भी पहना था लेकिन उसमान उर्फ चपाती ने नीले रंग की जो जैकेट पहनी हुई थी उसी नीले रंग की जाकिट के आधार पर पुलिस तेजी के साथ कातिलो तक पहुॅच गई। पुलिस को चुनौती देने वाली डबल मर्डर की इस सनसनी खेज़ घटना का महज़ 20 घंटो के अन्दर खुलासा करने वाली पुलिस की टीमो को एसएसपी ने 25 हज़ार रूपए का इनाम देने का एलान किया है। प्रेस कान्फ्रेस के दौरान वहंा मौजूद हिलाल के मोहल्ला वासियो ने पुलिस की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद भी किया।