लखनऊ। वायु सेना स्टेशन मेमौरा स्थित वायु रक्षा काॅलेज में 160वें फाइटर कंटो्लर कोर्स के समापन पर दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता मध्य वायु कमान के वायु रक्षा कमान्डर, एयर वाईस मार्शल राकेश सिन्हा ने की। जुलाई 2019 में शुरू हुए इस कोर्स में बीस भारतीय वायु सेना के और चार विदेशी प्रशिक्षु अधिकारी शामिल थे। इस अवसर पर वायु रक्षा काॅलेज के कमान अधिकारी ग्रुप कैप्टन अनिल कुमार पान्डे ने कोर्स के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। समारोह के मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र एवं फाइटर कंट्ोलर बैज प्रदान किये। कोेर्स के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए फ्लाइंग आॅफीसर शुभम माथुर को ‘वायु आॅफीसर कमांडिंग इन चीफ, मध्य वायु कमान ट्ाफी’ प्रदान की गई। इस मौके पर मेमौरा के स्टेशन कमांडर ग्रुप कैप्टन ए एस मिन्हास तथा स्टेशन के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
You are Here
- Home
- वायु रक्षा काॅलेज में 160वंे फाइटर कंट्ोलर कोर्स के समापन पर दीक्षांत समारोह आयोजित