रैन बसेरों में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएः योगी

रैन बसेरों में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएः योगी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अचानक बरसात के कारण बढ़ी सर्दी के मद्देनजर राज्य के सभी जिलाधिकारियों को सभी रैनबसेरों पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। योगी ने शुक्रवार को यहां कहा कि जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी समेत वरिष्ठ अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए। मुख्यमंत्री ने कहा है कि रैनबसेरों में न केवल सुविधाएं उपलब्ध हों, बल्कि इनका उपयोग जरूरतमंद लोगों द्वारा किया जाए। रैनबसेरों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्बन्धित थानाध्यक्षों के माध्यम से सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं। उन्होंने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कम्बल वितरण एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर अलाव जलाए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up