पुलिस को मिली बड़ी सफलता अनस हत्याकाण्ड और एकाउन्टेन्ट से लूट का खुलासा

पुलिस को मिली बड़ी सफलता अनस हत्याकाण्ड और एकाउन्टेन्ट से लूट का खुलासा

अनस हत्या कांण्ड और एकाउन्टेट को गोली मार कर लूट की घटना का खुलासा


1 गिरफ्तार 8 लाख बरामद तीन की तलाश जारी एसएसपी ने दिया 20 हज़ार का इनाम
लखनऊ।  7 दिन पहले बाज़ार खाला थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर मे बदमाशो द्वारा सिगरेट व्यापारी नवीन गुप्ता के एकाउन्टेन्ट राजीव मिश्रा को गोली मार कर हुई लूट की सनसनीखेज़ घटना के खुलासे के लिए एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा बनाई गई 21 सदस्यी टीम को एक नही बल्कि डबल सफलता मिल गई। लूट की इस सनसनी खेज़ वारदात के खुलासे के लिए लगी पुलिस की टीम ने एक के बाद एक करीब 2 सौ सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो एक कैमरे मे पुलिस को अहम सुराग मिल गया । इस फुटेज मे मोटर साईकिल के पीछे बैठे लुटेरे का चेहरा साफ नज़र आया तो पुलिस के कदम लुटेरो तक पहुॅचने मे देर नही लगी। सीसीटीवी कैमरे मे लुटेरे का चेहरा साफ होने के बाद पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिया। बीती रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एमआईएस चैराहे के पास बदमाशो को घेरा तो चार मे से तीन बदमाश भाग गए लेकिन एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफतार किए गए लुटेरे का नाम मोईनु ज़फ़र अल्वी उर्फ मानू है। शातिर किस्म का अपराधी मानू ठाकुरगंज के कैम्प्वेल रोड स्थित किशोर विहार कालोनी मे रहता है। पुलिस ने मानू के कब्ज़े से एकाउन्टेन्ट राजीव मिश्रा को गोली मार कर लूटे गए 12 लाख रूपए मे से 8 लाख 13 हज़ार रूपए बरामद करने का दावा किया है। मानू के पास से 32 बोर की देसी पिस्टल और लूट की घटना मे इस्तेमाल की गई मोटर साईकिल भी बरामद कर ली है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया लूट की इस घटना मे गिरफ्तार किए गए मानू से जब पूछताछ की गई तो उसने करीब एक साल पहले 20 नवम्बर 2021 को चाौक थाना क्षेत्र के सुभाष मार्ग पर हुए अनस हत्याकाण्ड को कारित करना भी कुबूल किया। एसएसपी के अनुसार मोईनु जफर अल्वी मानू ने अपने मित्र सपना कालोनी राजाजी पुरम के रहने वाले शैलेश द्धिवेदी के साथ मिल कर अनस को गोली मारी थी उन्होने बताया कि अनस की हत्या पूर्व नियोजित नही थी बल्कि अनस और मानू की मोटर साईकिल मे मामूली सी टक्क्र होने की वजह से दोनो मे विवाद हुआ था जिसके बाद मानू ने अनस को गोली मार दी थी। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि इसी महीने की 7 तारीख को शास्त्री नगर मे मानू ने अपने साथी शैलेश द्धिवेदी के साथ मिल कर एकाउन्टेन्ट राजीव मिश्रा को गोल मारी कर 12 लाख रूपए लूटे थे। उन्होने बताया कि लूट की इस वारदात मे मानू और शैलेश के अलावा इनके दो अन्य साथी सपना कालोनी राजाजी पुरम का रहने वाला रवि श्रीवास्तव और सपना कालोनी राजाजी पुरम का ही पिन्टू राय भी शामिल था। शैलेश और मानू ने घटना को अन्जाम दिया था जबकि रवि और पिन्टू सहयोग किया था। एसएसपी के अनुसार गिरफ्तार किए गए मानू के खिलाफ पहले से 5 मुकदमे दर्ज है जबकि शैलेश द्धिवेदी के खिलाफ़ शहर के विभिन्न थानो मे 19 गम्भीर मुकदमे दर्ज है । एसएसपी द्वारा गठित की गई 21 सदस्य टीम को मिली इस बड़ी कामयाबी के लिए एसएसपी ने 20 हज़ार रूपए का दिया है। पुलिस अब मानू के फरार साथियो की सरगर्मी से तलाश कर रही है। हालाकि एसएसपी द्वारा आज बताया गया कि राजीव मिश्रा से बदमाशो द्वारा 12 लाख रूप्ए लूटे गए थे जबकि लूट की वाारदात के बाद बाज़ार खाला पुलिस व्यापारी से लूट की रकम का हिसाब तक नही ले पाई थे वारदात के बाद घायल राजीव मिश्रा ने ट्रामा सेन्टर मे 21 लाख रूपए लूटे जाने की बात कही थी लेकिन बाद मे कहा गया कि बदमाशो द्वारा कितनी रकम लूटी गई है इसका हिसाब सिगरेट व्यापारी नही दे पा रहे है। बाहरहाल पुलिस ने अपना काम करते हुए घटना का खुलासा कर दिया ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up