लखनऊ। हैदराबाद गैंग रेप के विरोध के चलते चर्चा में आई दिल्ली की युवती अनु दुबे लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के सामने धरना दे रही हैं। रेप पीड़तों के लिए इंसाफ मांगने और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने अनु यहां आईं हैं। यहां भी अनु के हाथ में दिल्ली वाला पोस्टर ही है, जिसमें अंग्रेजी में सवाल है कि (मैं अपने ही भारत में सुरक्षित क्यों महसूस नहीं कर रही हूं)। हालांकि, गौतमपल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। मीडिया से बातचीत में अनु दुबे ने कहा कि, दिल्ली में संसद के सामने बैठने के बाद आज मैं सीएम योगी के आवास के सामने बैठी हूं। मेरा सवाल है कि जब गाय कटने से पूरा देश हिल सकता है तो फिर एक लड़की के जलने पर क्यों नहीं? आज उन्नाव के बारे में कोई बात नहीं कर रहा है, हैदराबाद का केस खत्म हो गया लेकिन ऐसे मामलों का क्या जिन्हें कोई हाथ नहीं लगा रहा है? मैं 30 तारीख से जंतर मंतर पर बैठी हुई हूं, मेरे नाम से परमिशन तक नहीं दी जा रही है। आज मैं सीएम योगी के पास आई हूं इंसाफ मांगने। उन्होंने कहा कि मैं देश की बेटी हूं और इंसाफ मांगने आई हूं। जब तक इंसाफ नहीं होगा तब तक हमारी मुहिम चलती रहेगी। अनु ने कहा कि मेरी मांग है कि 90 दिन में रेप से जुड़े केस खत्म किये जाएं, आंध्रप्रदेश में जब ऐसा हो सकता है तो बाकी जगह क्यों नहीं? सभी स्कूलों और कॉलेजों में सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग अनिवार्य की जाए। सेक्स एजुकेशन दी जाए, पुलिस अपनी रिपोर्ट एफिडेबिट के साथ दे, ताकि उसमें किसी तरह की कोई कमी न रह जाए और सबसे महत्वपूर्ण बात अगर कोई रेप करता है तो उसे सिर्फ रेपिटस्ट माना जाए न कि नाबालिग और सीनियर सिटिजन के रूप में उसके साथ व्यवहार हो। अनु ने कहा जब तक वो सीएम योगी से मिल नहीं लेती तब तक उनका धरना जारी रहेगा।
You are Here
- Home
- मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठीं अनु दुबे, पुलिस ने हिरासत में लिया