IPL 2021 से पहले मैच प्रैक्टिस नहीं, ये कर रहे हैं विराट

IPL 2021 से पहले मैच प्रैक्टिस नहीं, ये कर रहे हैं विराट

भारतीय क्रिकेट टीम के सितारे अब अगले महीने से शुरू होने जा रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी 20 टूर्नामेंट के लिए कमर कस चुके हैं, लेकिन इससे पहले स्टार खिलाड़ी विराट कोहली, सुरेश रैना और भारतीय टीम के गब्बर शिखर धवन एकजुट होकर जमकर मस्ती करते नजर आए। लंबे अर्से बाद टीम में वापसी कर रहे ऑलराउंडर रैना श्रीलंका में संपन्न निदाहस ट्रॉफी में राष्ट्रीय टीम का हिस्सा थे और अब आईपीएल के 11वें सीजन में वह लीग की अपनी पुरानी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स से वापसी करने जा रहे हैं। दो बार की चैंपियन चेन्नई फिक्सिंग मामले में निलंबन झेलने के दो वर्ष बाद वापसी कर रही है। आईपीएल का आगामी सत्र 7 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है जिसमें कुछ ही दिनों का समय बचा है। ऐसे में टीम के कुछ खिलाड़ी फुल मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। और एक साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं।

रैना ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है, जिसमें उनके अलावा सलामी बल्लेबाज धवन के अलावा कप्तान विराट भी दिखाई दे रहे हैं। तीनों खिलाड़ी मस्ती भरे अंदाज में पोज दे रहे हैं। जहां रैना और धवन सेल्फी ले रहे हैं, वहीं पीछे विराट शॉट्स पहने खड़े हैं और दोनों को जीभ चिढ़ा रहे हैं। रैना ने इस तस्वीर के साथ लिखा’ टीम बॉन्डिंग से फन बॉन्डिंग तक।’ साल 2016 और 2017 में रैना ने आईपीएल में गुजरात लायंस की कप्तानी की थी जबकि उनकी पुरानी टीम चेन्नई ने अगले सीजन के लिए उन्हें टीम में रीटेन किया है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की कप्तानी फिर से विराट के हाथों में है जबकि धवन सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up