वादी मुकदमा से एक लाख लेने के बावजूद मांग रहा था और 40 हज़ार
लखनऊ। भ्रष्टाचार निवारण संगठन के रिश्वत खोरो की तरफ तेज़ी से बढ़ते कदम एसपी राजीव मल्होत्रा के नेतृत्व मे उनकी टीमे शतक की ओर ेअपने कदम बढ़ा रही है। एन्टी करप्शन आर्गनाईज़ेशन भ्रष्टाचार निवारण संगठन की सम्भल टीम ने आज पुलिस की वर्दी को रिश्वत के दाग से दागदार करने वाले घूसखोर क्राईम ब्रान्च के इन्स्पेक्टर को 40 हज़ार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया वर्दी को शर्मसार करने वाला सम्भल क्राईम ब्रान्च का घूसखोर इन्स्पेक्टर सहदेव सिंह हत्या के मुकदमे मे नामज़द दो आरोपियो की गिरफ्तारी के एवज़ में वादी मुकदमा से 40 हज़ार रूपए की रिश्वत मांग रहा था। भ्रष्टाचार निवारण संगठन के एसपी राजीव मल्होत्रा ने बताया कि अतरौसी सम्भल निवासी मुनेश कुमार ने शिकायत की थी कि साल 2021 मे उनके चचेरे भाई अंकित की ग्राम अतरौसी मे गला दबा कर हत्या कर दी गई थी जिसका मुकदमा बहजोई थाने मे दर्ज किया गया था । मुकदमे मे आरोपी बनाए गए पाॅच आरोपियो मे से तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है बाकी बचे दो आरोपियो की गिरफ्तारी शेष रह गई थी। हत्या के इस मुकदमे की जाॅच सम्भल क्राईम बान्च के इन्स्पेक्टर सहदेव सिंह द्वारा की जा रही थी। एसपी राजीव मल्होत्रा ने बताया कि पीडित ने शिकायत की थी कि इन्स्पक्टर सहदेव सिंह उनसे दो आरोपियों की गिरफ्तारी करने के एवज़ मे 40 हज़ार रूपए की घूस मांग रहा था । मुनेश कुमार की शिकायत पर सम्भल इकाई के इन्स्पेक्टर अब्दुल रज़्ज़ाक के नेतृत्व मे गठित की गई ट्रैप टीम ने आज क्राईम ब्रान्च के इन्स्पेक्टर सहदेव सिंह को सम्भल पुलिस लाईन के गेट के पास से उस समय घूस की 40 हज़ार रूपए की रकम के साथ रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया जब वो वादी मुकदमा मुनेश कुमार से 40 हज़ार रूपए की घूस ले रहा था। रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो पकड़े गए भ्रष्टाचारी इन्स्पेक्टर सहदेव सिंह के खिलाफ़ चन्दौसी थाने मे मुकदमा दर्ज करा कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। भ्रष्टाचार निवारण संगठन मे एसपी का पद सम्भालने के बाद एसपी राजीव मल्होत्रा को ये 94वी सफलता मिली है । एसपी राजीव मल्होत्रा ने बताया कि घूस खोरी की शिकायत मिलने पर उनकी टीमे भ्रष्टाचारियो को गिरफ्तार करने मे कतई देर नही लगाएंगी।