लखनऊ। मडियावं इलाके के फैजुल्लागंज में रोड पार करते समय वाहन की टक्कर लगने से एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर जुटी भीड़ ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिये ट्रामा सेंटर पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस के मुताबिक मृतक अपना प्राइवेट काम करता था। जानकारी के मुताबिक, ई-1/166 प्रियदर्शनी कालोनी निवासी दिनेश कुमार मिश्रा अपने काम से फैजुल्लागंज आये थे। काम के दौरान वह नूरी कबाड़ी एस नगर के पास रोड पार कर रहे थे कि तभी तेज रफ्तार से आ रही महिन्द्रा वाहन नम्बर यूपी 74 जी 022 ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दिनेश सडक के दूसरी तरफ जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के दौरान मौके पर जुटी भीड़ ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने घायल को इलाज के लिये ट्रामा सेटर में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को कब्ज में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
