लखनऊ। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अयोध्या विवाद के फैसले के समय प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने और शांति कायम रखने के लिए यूपी सरकार को पत्र लिख कर इस कार्य की सराहना की है। डोभाल ने मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी को लिखे पत्र में कहा कि अयोध्या मामले की सुनवाई के समय उत्तर प्रदेश में संभावित हर स्थिति से निपटने के लिए आपकी ओर से जो प्रयास किया गया है, वह सराहनीय है। राज्य और केंद्र सरकार के सभी तंत्र के साथ तालमेल बनाए रखने, शांति और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस के साथ समन्वय सुनिश्चित करने में मैं आपकी महत्वपूर्ण भूमिका की भी सराहना करता हूं। 28 नवंबर को भेजा गया पत्र मीडिया को बुधवार को प्रदेश सरकार के गृह विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया। गौरतलब है कि कि 70 साल तक चली कानूनी लड़ाई, 40 दिन तक लगातार मैराथन सुनवाई के बाद अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का बहुप्रतीक्षित फैसला आ गया। राजनीतिक रूप से संवेदनशील राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की पीठ ने नौ नवंबर को सर्वसम्मति से ऐतिहासिक फैसला सुनाया था।
