लखनऊ। पुलिस को एक फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है भोले भाले लोगो को नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे ठगी करने वाले दो जालसाज़ो को कैंट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक मथुरा में इंडियन ऑयल कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों से ठगी करते थे। साथ ही ये ठग नकली आईडी से ई-मेल द्वारा इंडियन ऑयल कंपनी के नाम पर फर्जी मैसेज भी भेजते थे। जिससे कि लोगों को विश्वास हो सके कि उनको कंपनी में नौकरी मिल गई है। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार ठग अब तक लगभग एक दर्जन लोगों से 5 से 10 हजार रुपए की धनराशि लेकर उनको गुमराह कर चुके हैं। बता दें कि लोगों से ठगी करने वाले तीन अभियुक्तों के नाम एफआईआर दर्ज हुई है, जिसमें थाना कैंट की पुलिस ने अभी तक दो की गिरफ्तारी कर ली है। वहीं अभी एक अभियुक्त पुलिस की पहुंच से बाहर है। पुलिस ने बताया कि तीन अभियुक्तों में से दो विकास नगर थाने व 1 कैंट थाने का निवासी है। फिलहाल पुलिस इन इन दोनों अभियुक्तों से पूछताछ जारी रखे है।
