लखनऊ। गोसाईगंज थाना क्षेत्र में तड़के सुबह ट्रक का टायर बदल रहे क्लीनर समेत दो लोगों को एक अनियंत्रित डम्फर ने रौंद डाला, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी है। गोसाईगंज पुलिस के मुताबिक, लालगंज थाना लालगंज जनपद रायबरेली निवासी सोनू पुत्र मकसूद ने बताया कि वह ट्रक नंम्बर (यूपी71 टी8690) का चालक है। समय करीब 4 बजे प्रातरू वेदांता अस्पताल के सामने शहीद पथ पर ट्रक का टायर फट गया, जिसका टायर अफजाल व शाहनवाज बदल रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डम्फर चालक ने टायर बदल रहे अफजाल (क्लीनर) 21 वर्ष पुत्र सहवान निवासी गाजीपुर थाना गाजीपुर जनपद फतेहपुर व शहनवाज (ट्रक मालिक का बेटा) 20 वर्ष पुत्र रईश ललौली थाना फतेहपुर को टक्कर मार दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। एसआई समीर जावेद खान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं फरार डम्फर की तलाश कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
