एसीएम ने दी व्यापारियो को 5 फिट की राहत कहा खुद तोड़े अपना निर्माण
लखनऊ। बुलाकी अडडा हैदरगंज व्यापार मंडल के व्यापारियो ने आज हैदरगंज तिराहे पर ज़बरदस्त प्रदर्शन कर ज़िला प्रशासन से मांग की है कि ब्रिज निर्माण के कारण सड़क चैड़ी करण के लिए सड़क के किनारे वर्षो से बनी उनकी दुकानो को पूरी तरह से तोड़ कर उनके परिवारों को भुखमरी की कगार पर न पहुॅचाया जाए। बुलाकी अडडा व्यापार मंडल के अध्यक्ष तौहीद सिददीकी नजमी के नेतृत्व मे हुए प्रदर्शन मे लखनऊ व्यापार मंडल के महामंत्री अमरनाथ मिश्रा ने भी शिरकत की। हैदरगंज तिराहे पर जमा हुए सैकड़ो व्यापारियो के हाथो मे तखतिया थी जिस पर लिखा था कि हमारे परिवार पर दया करो। आपको बता दे कि तालकटोरा रोड पर यातायात को सुगम बनाने के लिए सेतु निगम द्वारा मिल एरिया पुलिस चाौकी के पास से चैक फूल मंडी तक बनाए जा रहे ब्रिज के कारण सड़क के दोनो तरफ 40-40 फिट सड़क को चैड़ी किए जाने की योजना है। सड़क चैड़ी करण के दायरे मे हैदरगंज से बुलाकी अडडा तक करीब 5 सौ ऐसे दुकानदार आ रहे है जिनकी दुकाने पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी। अतिक्रमण की भेटं चढ़ कर कारोबार समाप्त होने से भयभीत सैकड़ो दुकानदारो ने ज़िलाधिकारी को ज्ञापन भेज कर मांग की है कि सड़क के एक तरफ 40 फिट के स्थान पर सिर्फ 30 फिट का ही रास्ता बनाया जाए ताकि सड़क पर यातायात भी सुगम हो और वर्षो पुराने दुकानदारो का कारोबार भी चलता रहे। हैदरगंज तिराहे पर हुए धरने के कारण सकरी सड़क पर यातायात जाम की स्थिति बन गई तो पुलिस मौके पर पहुॅची। बुलाकी अडडा व्यापार मंडल की ओर से ज़िलाधिकारी के नाम से एसीएम 6 को सौंपे गए ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए एसीएम 6 ने प्रदर्शन कर रहे व्यापारियो को आश्वस्त करते हुए कहा कि सड़क के दोनो तरफ 40-40 फिट अतिक्रमण न हटा कर अब सिर्फ 35-35 फिट ही रास्ता साफ किया जाएगा उन्होने व्यापारियों से कहा कि नगर निगम द्वारा तय की गई सीमा के बाहर बने अपने अपने निर्माण को आप खुद ही ध्वस्त कर दीजिए । एसीएम 6 से आश्वासन पाकर धरना दे रहे व्यापारियो ने राहत की संास लेते हुए उन्हे आश्वस्त किया कि हम व्यापारी खुद ही अपने अपने निर्माण को हटा लेंगे । धरने का नेतृत्व कर रहे बुलाकी अडडा व्यापार मंडल के अध्यक्ष तौहीद सिददीकी नजमी ने कहा कि बुलाकी अडडा से लेकर हैदरगंज तक सड़क के दोनो तरफ़ करीब 5 सौ व्यापारियो के पक्के निर्माण है यदि इन निर्माणो को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया तो लगभग 15 सौ परिवार इससे प्रभावित होंगे । श्री नजमी ने कहा कि बुद्धवार की सुबह से इस सड़क के दोनो तरफ से व्यापारी खुद अपने अपने निर्माण को तय की गई सीमा तक तोड़ कर प्रशासन का सहयोग करेंगे। मंगलवार को हैदरगंज तिराहे पर हुए व्यापारियों के घरने मे भारी सख्यां मे महिलाओ ने भी शिरकत कर नारेबाज़ी की।