लखनऊ। बाज़ार खाला की खजुआ पुलिस चाौकी से महज़ तीन सौ मीटर की दूरी पर दिन दिहाड़े लबे सड़क सिगरेट कारोबारी के मुन्शी को गोली मार कर हुई लाखो रूपए की लूट की वारदात को हुए 48 घटंे का समय बीत चुका है लेकिन बाज़ार खाला पुलिस अभी किसी भी नतीजे पर नही पहुॅच सकी है। दुस्साहसिक वारदात को अन्जाम देने वाले बदमाशो की गिरफ्तारी की बात तो दूर पुलिस अभी तक व्यापारी से ये स्पष्ट नही करा सकी है कि बदमाशो द्वारा मुन्शी को गोली मार कर कितनी रकम लूटी गई थी। हालाकि वारदात मे घायल हुए मुन्शी ने पहले 21 लाख रूपए लूटे जाने की बात कही थी फिर 12 लाख की बात सामने आई लेकिन वास्तव मे कितनी रकम लूटी गई ये अभी तक साफ नही हुआ है। सीओ बाज़ार खाला अनिल कुमार यादव ने बताया कि इस सनसनीखेज़ वारदात को अन्जाम देने वाले बदमाशों का अभी तक कोई सुराग नही लग सका है उन्होने बताया कि वारदात के बाद तमाम पुराने अपराधियो को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई । सीओ के अनुसार घटना स्थल के आसपास और रास्तो मे लगे तमाम सीसीटीवी कैमरो की फुटेज चेक की गई है लेकिन लुटेरो की पहचान अभी तक नही हो सकी है उन्होने बताया कि घटना के खुलासे के लिए कई टीमे अपनी अपनी तरह से खोजबीन कर रही है। सीओ बाज़ार खाला का कहना है सिगरेट कारोबारी नवीन गुप्ता अभी तक ये नही बता पाए है कि उनके मुन्शी राजीव मिश्रा को बदमाशो ने गोली मार कर कितनी रकम लूटी है क्यूकि नवीन गुप्ता की कई ब्रान्चे है और अलग अलग जगहो पैसा आता है राजीव को किसने कितना पैसा दिया इसका हिसाब अभी नही लगाया गया है। आपको बता दे कि शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे बाज़ार खाला थाना क्षेत्र अन्तर्गत शास्ती नगर चैराहे के पास मोटर साईकिल सवार हेलमेट पहने दो बदमाशो द्वारा अमीनाबाद के एचडीएफसी बैंक मे पैसा जमा करने के लिए स्कूटी से जा रहे नवीन इन्टरप्राईजे़ज़ के मुन्शी राजीव मिश्रा को गोली मार की नोटो से भरा बैग लूट लिया गया था। दुस्साहसिक घटना को अन्जाम देने वाले बदमाशो ने कई राउन्ड गोली चलाई थी जिसमे से दो गोलियां राजीव के हाथ और पैर मे लगी थी । गोली मार कर लूट की वारदात को अन्जाम देकर बदमाश आराम से फरार हो गए थे । घटना स्थल वज़ीरगंज थाना क्षेत्र न होकर बाज़ार खाला पाया गया तो मुकदमा बाज़ार खाला कोतवाली मे दर्ज किया गया । घटना के बाद एडीजी, और आईजी ने घटना स्थल का निरीक्षण कर अपने मातहतो को दिशा निर्देश दिए थे हालाकि एसएसपी कलानिधि नैथानी अवकाश पर थे उनके स्थान पर अवकाश की अवधी के लिए एएसपी नार्थ अमित कुमार के पास चार्ज था। बाज़ार खाला क्षेत्र मे हुई इस सनसनीखेज़ वारदात के बाद हालाकि पुलिस ने इस वारदात को चुनौती के रूप मे लिया है लेकिन पुलिस की मुस्तैदी का अन्दाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बदमाशो की गिरफ्तारी तो दूर पुलिस न ही बदमाशो का कोई सुराग ही लगा सकी है और न ही सिगरेट कारोबारी के मुन्शी से लूटी गई रकम का हिसाब ही ले सकी है।
