लखनऊ। गुडम्बा थाना क्षेत्र के सिकन्दरपुर मे किराए के मकान मे रहने वाले पति पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद आपस मे ऐसी मारपीट हुई जिसमे पति की मौत हो गई और पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गई। हालाकि पति की मौत की वजह पत्नी द्वारा की गई पिटाई नही बताई जा रही है बल्कि मारपीट के दौरान पति असंतुलित होकर पास मे पड़े धारदार शीशे पर गिरने से घायल हुआ और अधिक रत्क बहने के कारण अस्पताल मे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए तो भेज दिया है लेकिन अभी मुकदमा दर्ज नही हुआ है पुलिस तहरीर का इन्तिज़ार कर रही है।
जानकारी के अनुसार पेशे से चालक 45 वर्षीय राघव अपनी पत्नी मुस्कान और एक बेटी के साथ गुडम्बा थाना क्षेत्र के सिकन्दरपुर मे राज कुमार के मकान मे किराए पर रहते थे। इन्स्पेक्टर गुडम्बा ने बताया कि राघव ने दो शादियंा की थी पहली पत्नी से उनके चार बच्चे और दूसरी पत्नी यानि मुस्कान से उनका एक बच्चा है। इन्स्पेक्टर ने बताया कि रविवार को राघव और उनकी पत्नी मुस्कान के बीच घरेलू विवाद को लेकर हुई कहा सुनी के बाद दोनो मे मारपीट शुरू हो गई। राघव पत्नी को पीट रहा था और पत्नी ने अपने बचाव मे राघव को धक्का दिया तो राघव असंतुलित होकर पास मे पड़े धारदार शीशे पर गिर गया। शीशे पर गिरे राघव के शरीर से खून बहने लगा तो अस्पताल मे भर्ती कराया गया। पती पत्नी के बीच हुई मारपीट मे असंतुलित होकर शीशे पर गिरने से घायल हुए मुस्कान के पति राघव की इलाज के दौरान अस्पताल मे मौत हो गई । पुलिस ने राघव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इन्स्पेक्टर गुडम्बा का कहना है कि मुस्कान को भी चोटे आई है उन्होने बताया कि अभी कोई तहरीर नही आई है तहरीर आने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। राघव की मौत से उन पति पत्नियो को सबक लेने की ज़रूरत है जो ज़रा ज़रा सी बात पर मारपीट पर उतारू हो जाते है हालाकि यहंा इस बात से भी इन्कार नही किा जा सकता है कि राघव की मौत पूर्व नियोजित नही थी और न ही उसकी पत्नी की नियत ही अपने पति की हत्या करने की प्रतीत हो रही थी मारपीट मे हुए हादसे का शिकार होकर ही राघव की मौत हुई है। हालाकि राघव की मौत को घरेलू हिंसा के कारण हुई मौत अगर कहा जाए तो शायद गलत नही होगा। अब देखना ये है कि राघव की मौत के बाद थाने पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर कौन देता है और तहरीर मे क्या आरोप लगाए जाते है।
