लखनऊ। उत्तर प्रदेश में महिला हिंसा को लेकर योगी सरकार चैतरफा घिरती जा रही है। एक के बाद एक रेप, गैंगरेप और हत्याओं के बाद विपक्षी पूरी तरह से सरकार पर हमलावर हो चुका है। बेटियों को बचाने के लिए जहां कांग्रेस सड़कों पर उतर चुकी है, वहीं सपा और बसपा ने भी भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चाबंदी शुरू कर दी है। उन्नाव में एक युवती के साथ गैंगरेप और जला कर मारने की घटना से यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। शनिवार दोपहर बसपा सुप्रीमो मायावती राजभवन पहुंचीं और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार मायावती उन्नाव की घटना से बेहद विचलित हैं। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के साथ वह प्रदेश की कानून व्यवस्था व महिला हिंसा पर बातचीत करने के साथ ज्ञापन भी सौपेंगी। बता दें कि काफी समय बाद मायावती प्रदेश सरकार के खिलाफ हमलावर नजर आ रही हैं। सूत्रों के अनुसार प्रदेश की कानून व्यवस्था को मुद्दा बनाकर बसपा भी अब सड़कों पर उतरने का मन बना चुकी है।
