ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने इनके कब्जे से स्कूटी, तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। इसके अतिरिक्त लैपटॉप, बैग, लूटा हुआ माल बरामद किया गया है। सूरजपुर पुलिस चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान सेक्टर 144 में स्कूटी सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। बदमाशो द्वारा की गई फायरिंग के जवाब में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ चलाई गई गोली से दोनों बदमाश घायल हो गए। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। उन्हे जिला अस्पताल भेजा गया है। बदमाशों के नाम महेश और राहुल है। इनसे दो तमंचे, कारतूस, स्कूटी, लैपटॉप, रॉड, बैग व लूटा हुआ माल बरामद किया गया है। बताया गया कि दोनों बदमाश गाडियों के शीशे तोड़ कर वारदातों को अंजाम देते थे।
You are Here
- Home
- पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए दो बदमाश