एडीजी एनसीसी को मुख्यमंत्री ने एनसीसी अकादमी को शीघ्र खोले जाने का आश्वासन दिया

एडीजी एनसीसी को मुख्यमंत्री ने एनसीसी अकादमी को शीघ्र खोले जाने का आश्वासन दिया

लखनऊ। मुख्यमंत्री कार्यालय में ए.डी.जी. एन.सी.सी. (यू0पी0) मेजर जनरल राकेश राणा की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक सम्पन्न हुई। मेजर जनरल राकेश राणा ने हाल के अतीत में मुख्यमंत्री को उत्तर प्रदेश राज्य में एन.सी.सी. की विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यकलापों से अवगत कराया तथा आगामी गणतंत्र दिवस 2020 की परेड के लिए एन.सी.सी. कन्टिजेंट की तैयारियों के विषय में भी सूचित किया। इसके अतिरिक्त, पूरे उत्तर प्रदेश राज्य में दिनांक 01 दिसम्बर 2019 से 15 दिसम्बर 2019 तक “स्वच्छता पखवाड़ा” के अन्तर्गत विभिन्न आयोजनों के विषय में भी माननीय मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया और एन.सी.सी. के विकास के सन्दर्भ में अन्य महत्तवपूर्ण मामलों पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने एन.सी.सी. अकादमी को शीघ्र खोले जाने तथा दो बाँदा तथा बहराइच जिलों में नई एन.सी.सी. बटालियनों का सृजन करने का आश्वासन दिया। इस बैठक में एन.सी.सी. के लिए आवश्यक बजट के साथ-साथ कैडेटों के भोजन भत्ते के संदर्भ में भी चर्चा की गई। साथ ही यह भी तय किया गया कि एन.सी.सी. की राज्य सलाहकार समिति की बैठक को आगामी फरवरी 2020 माह में आयोजित किया जाए, जिससे एन.सी.सी. के क्रियाकलापों के विकास में और प्रगति लाई जा सके।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up