12 आईपीएस अधिकारियों को किया गया इधर से उधर

12 आईपीएस अधिकारियों को किया गया इधर से उधर

विक्रान्वीर बने एसपी उन्नाव
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को भारतीय पुलिस सेवा के 12 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि कानपुर दक्षिण की पुलिस अधीक्षक रवीना त्यागी को इसी पद पर एसबीसीआईडी भेजा गया गया है, जबकि कानपुर एसबीसीआईडी में एसपी कमलेश्वरी चंद को मेरठ स्थित पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। सहारनपुर की अपर पुलिस अधीक्षक यातायात अपर्णा गुप्ता अब कानपुर दक्षिण की नई पुलिस अधीक्षक होंगी। मथुरा में सहायक पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल को गौतमबुद्धनगर भेजा गया है, जहां वह वर्तमान पद के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक का भी प्रभार लेंगे। जौनपुर के एसपी रविशंकर छवि को वुमेन पावर लाइन 1090 लखनऊ का एसपी नियुक्त किया गया है। वहीं बरेली में क्षेत्रीय अभिसूचना के एसपी अशोक कुमार तृतीय को रविशंकर के स्थान पर जौनपुर भेजा गया है। अंबेडकरनगर के पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्र का तबादला पुलिस अधीक्षक सर्तकता के पद पर लखनऊ कर दिया गया है, जबकि हरदोई के एसपी आलोक प्रियदर्शी को अंबेडकरनगर का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है। वाराणसी में एसटीएफ के एसपी अमित कुमार प्रथम को हरदोई का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। लखनऊ ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक विक्रांतवीर को समान पद पर उन्नाव भेजा गया है। वहीं उन्नाव के एसपी माधव प्रसाद वर्मा का तबादला यूपी 112 लखनऊ के एसपी के पद पर कर दिया गया है। मुरादाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य लंगेह को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पद पर लखनऊ भेजा गया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up