लखनऊ। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के ड्रीम वैली पार्क के पास इंदिरा नहर पर बने पुल पर सेल्फी लेने के चक्कर में तीन दोस्त नहर में गिर गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूब रहे युवकों को अनन-फानन में बाहर निकाला। जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। इंस्पेक्टर गोसाईगंज डीके उपाध्याय के मुताबिक, तिवारी गंज चिनहट निवासी संदीप, आकाश, संजीत, राम गुप्ता बाइक से घूमने आए थे। जिसमें संदीप, संजीत व राम सेल्फी लेने के लिए नहर की रेलिग पर चढ़ कर सेल्फी लेने लगे। अचानक संदीप का पैर फीसल गया। जिसके साथ तीनों नहर में गिर गए। ऐसे में चैथे दोस्त आकाश ने आनन-फानन में इस घटना की सूचना गोसाईगंज पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची गोसाईगंज पुलिस ने संजीत व राम को सकुशल बाहर निकाल लिया। वहीं पानी मे ज्यादा देर तक रहने के कारण संदीप की हालत बिगड़ गई। जिसे इलाज के लिए ट्रामा में भर्ती कराया गया है। हालांकि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
